taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए 3 और लोगों को जिला अस्पताल से क्वारेंटाइन सेंटर में किया गया शिफ्ट

जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में कोरोना कोर कमेटी की हुई बैठक में पीएमओ ने दी जानकारी हनुमानगढ़, 29 अप्रैल। जिले में कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव हुए 3 और लोगों को जिला अस्पताल से क्वारेंटाइन सेंटर में शिफ्ट किया गया है। गुरूसर के दो लोगों को जंक्शन स्थित किसान भवन क्वारेंटाइन सेंटर में और अमरसिंहवाला की महिला को पीलीबंगा के क्वारेंटाइन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में कोरोना कोर कमेटी की बुधवार को कलेक्ट्रेट में हुई बैठक में ये जानकारी पीएमओ डॉ एमपी शर्मा ने दी। पीएमओ ने बताया कि तीनों की लगातार दो-दो सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। लिहाजा उन्हें जिला अस्पताल से क्वारेंटाइन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। अब जिला अस्पताल में कुल 6 मरीजों का इलाज चल रहा है। वहीं जंक्शन स्थित किसान भवन क्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे जिले के पहले दो पॉजिटिव मरीजों का एक और सैंपल नेगेटिव आते ही उन्हें घर भेज दिया जाएगा। बैठक में पीएमओ ने बताया कि नाकों पर आयुष चिकित्सक और अन्य स्टॉफ पहले से लगा हुआ है।लेकिन कई जगह सीएचसी, पीएचसी के स्टॉफ को वहां से हटाकर नाकों पर लगाया जा रहा है।इससे अस्पतालों के रूटीन कार्य प्रभावित हो रहे हैं। जिला कलक्टर ने निर्देशित किया कि नाकों पर मेडिकल स्टॉफ लगाते समय सभी एसडीएम बीसीएमओ से समन्वय करते हुए मेडिकल स्टॉफ की ड्यूटी लगाएं ताकि राज्य सरकार के निर्देशानुसार सीएचसी, पीएचसी के रूटीन कार्य बाधित ना हो। बैठक में सीएमएचओ डॉ अरूण चमडि़या ने बताया कि जिले में जो भी कोरोना पॉजिटिव मरीज आए हैं सभी के कॉन्टेंक्ट लिस्ट के लोगों का सैंपल लिया जा चुका है। जोगीवाला के कोरोना पॉजिटिव मरीज के कॉन्टेक्ट लिस्ट के लोगों का बुधवार को जोगीवाला में ही सैंपल ले लिए गए हैं। जिला कलक्टर ने निर्देशित किया कि किसी बाहरी जिले से कोई बस किसी अन्य स्टेट के मजदूरों इत्यादि को लेकर आती है तो उसे पूरे जिले में होटल इत्यादि पर नहीं रूकने दिया जाए। इसे पुलिस पूरे जिले में इंशोर करे। । बैठक में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन, एडीएम श्री अशोक असीजा,एडीश्नल एसपी श्री जस्साराम बोस, एसडीएम श्री कपिल यादव, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, पीएमओ डॉ एम.पी शर्मा, सीएमएचओ डॉ अरूण चमडि़या, नगर परिषद कमीश्नर श्री शैलेन्द्र गोदारा, डीएसओ श्री सुनील कुमार घोड़ेला, समाज कल्याण अधिकारी श्री अभिषेक गुप्ता, कृषि उपज मंडी के सचिव श्री सीएल वर्मा, सामान्य शाखा प्रभारी श्री परलेश यादव मौजूद थे।

Top News