ओलावृष्टि से जिन किसानों को नुकसान हुआ है सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्हें हर तरीके से मदद करेगी, यही हमारे मुख्यमंत्री जी की मंशा- श्री गोविंद सिंह डोटासरा

हनुमानगढ़, 8 मार्च। ओलावृष्टि से जिन किसानों को नुकसान हुआ है सरकार उनके साथ खड़ी है। उन्हें हर तरीके से मदद करेगी, यही हमारे मुख्यमंत्री जी की मंशा है। ओलावृष्टि प्रभावित किसानों को नियमानुसार अधिकतम फायदा दिया जाएगा। ये कहना है जिला प्रभारी और शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री गोविंद सिंह डोटासरा का। जो जिले में ओलावृष्टि और बारिश से हुए फसल खराबे का जायजा लेने के बाद रावतसर नगर पालिका के सभागार में अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। श्री डोटासरा ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते बेमौसम बारिश एवं ओलावृष्टि से हुए किसानों को भारी नुकसान को लेकर मुख्यमंत्री बेहद गंभीर और संवेदनशील है। किसानों को अतिशीघ्र मुआवजा दिलाया जाएगा। जिला प्रभारी मंत्री को बैठक में तहसीलदारोंने बताया कि फसल खराबे में सर्वे की इकाई रिलीफ की गाइडलाइन के अनुसार गांव को माना जाता है। इस पर जिला प्रभारी मंत्री ने राजस्व अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि फसल खराबा सर्वे की इकाई गांव को न मानकर व्यक्तिगत मानी जाए। हो सकता है कि किसी गांव में 100 किसानों को नुकसान हुआ हो और बाकि को नहीं हुआ हो। इसलिए सर्वे की इकाई व्यक्तिगत किसान को ही मानना है। साथ ही जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि फसल बीमा के अंतर्गत जहां जहां ओलावृष्टि हुई है वहां किसानों से ऑनलाइन आवेदन करवाकर किसानों को अधिक से अधिक लाभ दिलाया जाए। बैठक में नोहर विधायक श्री अमित चाचाण ने समस्या उठाई कि जब वो टेंट लगाकर नहर किनारे बैठते हैं तो नहरी पानी चोरी रूक जाती है और नहरों में टेल तक पानी पहुंच जाता है। अब विधानसभा कार्यवाही के चलते बाहर हैं तो नहरों में पानी चोरी हो रहा है। भादरा विधायक श्री बलवान पूनियां ने भी पानी चोरी की समस्या बताते हुए सिंचाई विभाग द्वारा उसे नहीं रोक पाने और कुछ अभियंताओं की मिलीभगत की बात कही तो जिला प्रभारी मंत्री ने स्टॉफ से इसके बारे में जवाब मांगा। अभियंताओं ने विभाग में संसाधनों की कमी बताई। जिला प्रभारी मंत्री ने उपलब्ध स्टॉफ को सतर्कता के साथ पानी चोरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। साथ ही बैठक में सिंचाई विभाग के चीफ के नहीं आने पर उन्हें पत्र लिखने का निर्देश जिला कलक्टर को दिए। बैठक में जिला प्रभारी मंत्री श्री डोटासरा ने 20 सूत्री कार्यक्रम का टार्गेंट शत प्रतिशत पूरी करने के निर्देश भी दिए। बैठक में इसके अलावा जनप्रतिनिधियों ने अन्य समस्याओं से भी जिला प्रभारी मंत्री को अवगत करवाया। जिनमें मंत्री ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक के बाद जिला प्रभारी मंत्री ने किसानों और जनप्रतिनिधियों की समस्याएं सुनी और आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। बैठक में जिला प्रभारी मंत्री के अलावा नोहर विधायक श्री अमित चाचाण, भादरा विधायक श्री बलवान पूनियां, पीलीबंगा विधायक श्री धर्मेन्द्र मोची, पूर्व सांसद श्री भरतराम, जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन, जिला पुलिस अधीक्षक श्रीमती राशि डोगरा डूडी, श्रीमती शबनम गोदारा, नगर पालिका रावतसर की चेयरमैन श्रीमती नीलम सहारण समेत सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Top News