भारतीय वायुसेना में एयरमैन पद पर भर्ती के लिए वायुसैनिकों ने दी जानकारी

जिले के चार स्कूलों में विद्यार्थियों को दी गई विस्तृत जानकारी हनुमानगढ़, 2 मार्च। भारतीय वायुसेना में एयरमैन पद पर भर्ती के लिए जोधपुर के वायुसैनिक चयनकेन्द्र से आए वायुसैनिकों ने सोमवार को जिले के विभिन्न स्कूलों में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी दी। जोधपुर से आए सार्जेंट श्री वेनूगोपाल और सार्जेंट सुधांशुं कुमार ने बताया कि सोमवार को जिले की चार स्कूलों जंक्शन, टाउन, सतीपुरा और कोहला के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में एयरमैन पद पर भर्ती के लिए छात्रों को पूरी जानकारी दी गई। सार्जेंट श्री वेनूगोपाल ने बताया कि भारतीय वायुसेना में एयरमैन पद (तकनीकि और गैर तकनीकी) पर भर्ती के लिए बारहवीं में 50 प्रतिशत अंक और अंग्रेजी विषय में भी 50 प्रतिशत अंक होना जरूरी है। एयरमैन पद पर भर्ती के लिए जोधपुर का वायुसैनिक चयनकेन्द्र साल में दो बार मई-जून और नवंबर-दिसंबर में भर्ती निकालता है। बारहवीं में 50 प्रतिशत प्राप्त 17 से 21 आयु वर्ग का विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकता है और परीक्षा भी ऑनलाइन ली जाती है। ज्यादा जानकारी के लिए वायुसैनिक चयन केन्द्र की वेबसाइट www.airmenselection.cdac.in से जानकारी ले सकते हैं।

Top News