10 मई से 18 जून तक ग्रीष्म अवकाश में कोई भी विद्यालय खुला तो होगी कार्रवाई- कलक्टर

जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने साप्ताहिक मौसमी बिमारियों की बैठक में दिये विभिन्न निर्देश हनुमानगढ़, 13 मई। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने सोमवार को साप्ताहिक मौसमी बीमारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में अत्यधिक गर्मी को देखते हुए आम लोगो को गर्मी से बचाव व मौसमी बीमारियों से बचाव के बारे में स्वास्थ्य विभाग ज्यादा से ज्यादा जागरूक करें। साथ ही उन्होनें कहा कि स्वास्थ्य विभाग के कार्मिक अपने अपने मुख्यालय पर मुस्तैद रहकर बीमार लोगों का तत्परता से ईलाज भी करें। स्वास्थ्य विभाग पूरे जिले में पेय पदार्थ, खाद्य पदार्थ, फल व सब्जियों की नियमित रूप से जांच करें ताकि लोगो को शुद्व पदार्थ प्राप्त हो सके। उन्होने यह भी कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा जारी किये गये जन घोषणा पत्र को लागू करने के लिए सभी विभाग तत्काल तैयारी शुरू कर देवे। शिक्षा विभाग द्वारा दिनांक 10 मई 2019 से 18 जून 2019 तक ग्रीष्म अवकाश घोषित किया हुआ है परन्तु कई निजी विद्यालयों के ग्रीष्म अवकाश में खुलने की शिकायते प्राप्त हो रही है इसके लेकर जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक को सख्त हिदायत दी गयी कि ग्रीष्म अवकाश में नियमानुसार सभी विद्यालयों में अवकाश रखा जाना सुनिश्चित करें। नगरीय निकाय के अधिकारियों को निर्देशित किया कि नगरपरिषद व नगरपालिकाओं में मच्छरों से रोकथाम के लिए वार्ड वाईज फोंिगंग करवाये जाने की व्यवस्था तत्काल की जावें ताकि मच्छरों से होेने वाली बीमारियों को लोगो को राहत दी जा सके। जिला कलक्टर ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा 15 मई तक तूफान व तेज बरसात आने की सम्भावना व्यक्त की गयी है इसे देखते हुए सभी विभाग आपातकालिन व वैकल्पिक व्यवस्थाएं सुनिशिचत कर लेवें ताकि किसी भी प्रकार की आपादा आने पर लोगो को तत्काल सहायता प्रदान की जा सके। उन्होंने कहा कि कलैक्ट्रट परिसर में स्थित राजीव गांधी सेवा केन्द्र में जो शौचालय बना हुआ है उसमें मूलभूत सुविधाओं की कमी पायी गई है उनको दूर करने के लिए नगर परिषद, पीडब्ल्यूडी व पीएचडी विभाग संयुक्त रूप से प्रयास करे। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि जिले में गर्मी को देखते हुए शुद्व पेयजल सप्लाई किये जाने की व्यवस्था की जावें। बिजली विभाग पूरे जिले में ढीली तारों को कसवाने की व्यवस्था करे व बिना किसी अवरोध के विद्युत सप्लाई करने का प्रयास करें। बैठक में एसडीएम हनुमानगढ श्री कपिल यादव, आयुक्त नगरपरिषद श्री शलैन्द्र गोदारा, पीएमओ श्री एमपी शर्मा, सीएमएचओ डॉ. अरूण चमडि़या, संयुक्त निदेशक पशुपालन डॉ. मुखराम कडवासरा, एसई पीडब्ल्यूडी श्री गुरनाम सिह, एसई जोधपुर डिस्कॉम श्री अरूण शर्मा, सहकारिता के उप रजिस्ट्रार श्री अमीलाल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री राजेन्द्र सिंह यादव, आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. राजवीर सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित रहेें।

Top News