taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

BJP घेर रही, कांग्रेस 'मुस्कुरा' रही, शराब नीति का बवंडर क्या दिल्ली में अब AAP को हिला देगा?

नई दिल्ली: दिल्ली की नई आबकारी नीति पर (Delhi Excise Policy)पर सीबीआई एक्शन में है। आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में जोरदार तकरार चल रही है। मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia News) के खिलाफ कार्रवाई के बीच सभी राजनीतिक दल अपना नफा-नुकसान आंकने में जुटे हैं। दिल्ली की नई शराब नीति का बीजेपी शुरू से विरोध करती रही है। इधर, AAP का कहना है कि उसने इस नीति में कुछ भी गलत नहीं क्या। इन सबके बीच कभी दिल्ली में लगातार 15 साल तक सरकार चला चुकी कांग्रेस पार्टी की 'चुप्पी' भी चौंका रही है। कांग्रेस AAP का विरोध तो कर रही है लेकिन उसके कार्यकर्ता सड़कों पर नहीं है जबकि बीजेपी के वर्कर्स सड़क पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के खिलाफ मोर्चा खोल रखे हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या 2025 में राज्य विधानसभा के होने वाले चुनाव में बीजेपी आप सरकार को हिला देगी? आइए समझते हैं सारे समीकरण। आप को हिला देगी बीजेपी? नई आबकारी नीति को लेकर बीजेपी आप पर लगातार हमलावार है। पार्टी इस मुद्दे पर केजरीवाल को घेर रही है। तो क्या पिछली तीन बार से आप के हाथों पराजित हो रही बीजेपी 2025 में राज्य में कोई करिश्मा कर पाएगी? फिलहाल अभी इसपर कोई टिप्पणी करनी जल्दबाजी होगी। लेकिन एक हकीकत ये भी है इस साल हुए राजेंद्रनगर उपचुनाव में आप को बीजेपी के खिलाफ बड़ी जीत मिली थी। पर क्या जब राज्य के चुनावों में बीजेपी पूरी तरह उतरेगी तो नतीजे बदलेंगे? विश्लेषक इसपर बंटे हुए हैं। लेकिन बीजेपी राज्य में आप को हिलाने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। विवाद के बाद और मजबूत हुई AAP कांग्रेस की 'चुप्पी' का क्या मतलब इस बीच कांग्रेस के नेता नई आबकारी नीति के विरोध में ट्वीट तो कर रहे हैं लेकिन पार्टी के कार्यकर्ता खुलकर सड़कों पर उतर नहीं है। दरअसल, कांग्रेस की चुप्पी के भी मायने निकाले जा रहे हैं। दरअसल, अगर आप को दिल्ली में थोड़ा भी नुकसान होता है तो कांग्रेस को फायदा हो सकता है। कांग्रेस की दूर से मुस्कुराहट की वजह भी यही है। बीजेपी के विरोध के दम पर कांग्रेस को फायदा हो सकता है।

Top News