taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

नारद जी से पत्रकार सीखें मीठा सत्य बोलते हुए कर्तव्य का निर्वहन करना-

...जो बांटे या अलग करे वह हिंदुत्‍व नहीं, भारत ने सभी धर्मों को गले लगाया: RSS नेता कृष्ण गोपाल..बंगाल की खाड़ी पहुंचा मानसून, 27 मई तक केरल पहुंचने के आसार; गर्मी से मिलेगी राहत....ज्ञानवापी पर महबूबा बोलीं- ये लोग मस्जिदों की लिस्ट दे दें, ओवैसी बोले- ज्ञानवापी कयामत तक वहीं रहेगी..भीषण सड़क हादसे में अनूपगढ़ एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज सरोज चौधरी की मौत..पंजाब पुलिस का एक्शन?:5 किलो रेत और 100 रुपए बरामदगी को बताया अवैध माइनिंग; किसान बोला- जमीन समतल की थी..BJP प्रवक्ता ने शरद पवार के लिए की आपत्तिजनक टिप्पणी, NCP कार्यकर्ताओं ने की पिटाई..कांग्रेस छोड़ने के बादसुनील जाखड़ दिल्ली रवाना, BJP और AAP नेताओं से मुलाकात संभव..भारत में सारनाथ, बोधगया और कुशीनगर और नेपाल में लुम्बिनी हमारी साझी विरासत के प्रतीक: पीएम मोदी..माणिक साहा के नेतृत्व वाली त्रिपुरा सरकार के नए 11 कैबिनेट मंत्रियों ने ली शपथ.. .. हनुमान गढ़,विश्व संवाद केंद्र हनुमानगढ़ की तरफ से नारद जयंती के उपलक्ष में रविवार को टाउन स्थित आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में पत्रकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचार प्रमुख चेतन जिंदल द्वारा किया गया।उन्होंने विश्व संवाद केंद्र व उसके द्वारा किए जाने वाले कार्यों के बारे में बताया। कार्यक्रम की शुरुआत आमंत्रित पत्रकारों के द्वारा नारद जी की फोटो के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला बौद्धिक प्रमुख श्री राहुल जी ने नारद जी की प्रासंगिकता पर कहा कि देवर्षि नारद मुनि सर्वकालिक प्रासंगिक है, उन्होंने सभी लोकों में भ्रमण कर द्रुतगति से सम्प्रेषण किया और भगवान व भक्तों के मध्य संवाद का माध्यम बनाया। दैत्यों के घर भक्त प्रह्लाद हो या ॠषि के घर रावण, नारद मुनि ने हर स्थान पर सबको दायित्वबोध करवाया। आज पत्रकार जगत को नारद जी के संपर्क तंत्र, सर्वस्वीकार्यता, मृदुभाषी शैली, मीठा सत्य बोलते हुए कर्तव्य पर रहना सीखना चाहिए। आज पत्रकार समाज की भूमिका सीमित व संकुचित होती जा रही है, लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में पत्रकारों ने आपातकाल से लेकर कोरोनाकाल तक बहुत श्रेष्ठ भूमिका निभाई, पत्रकारों को आगे आकर क्षेत्रीय समस्याएं उठानी चाहिए चाहे वो भ्रष्टाचार हो या बढ़ती नशाखोरी। अंत में सभी पत्रकारों से उनके आराध्य देव आद्य पत्रकार देवर्षि नारद की जयंती पत्रकार संघ द्वारा पाठकों के बीच बड़े स्तर पर मनाने के लिए आग्रह किया। कार्यक्रम में पत्रकारिता के क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान रखने वाले पत्रकारों को संघ के विभिन्न दायित्व धारियों के द्वारा सम्मानित किया गया।सम्मानित होने वाले पत्रकारों में मदन अरोड़ा(पूर्व जिला प्रभारी ,नवभारत टाइम्स, दैनिक जागरण,जनसत्ता,पूर्व ब्यूरो चीफ एवं पूर्व सिटी डेस्क इंचार्ज एवं कॉर्डिनेटर दैनिक भास्कर),श्री बाल कृष्ण थरेजा (ब्यूरो चीफ पंजाब केसरी), श्री नितिन बंसल (दैनिक इबादत), श्री विकास आचार्य (वर्णमाला),, श्री राजू रामगढ़िया (ब्यूरो चीफ न्यूज़ 18 इंडिया), श्री विनयआचार्य (कुंज किरण), श्री प्रदीप पाल (स्काई न्यूज़) थे। कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ पत्रकार श्री मदन ने आए हुए श्रोता गणों का धन्यवाद करते हुए मीडिया के गुटों में बंट अपने दायित्व का निर्वहन निष्पक्ष रूप से नहीं करने पर चिंता जताते हुए उम्मीद जताई कि भविष्य में संपूर्ण पत्रकार परिवार निस्वार्थ भाव से राष्ट्रहित में कार्य करेगा। उन्होंने कहा कि नारद जी ब्रह्मांड के पहले पत्रकार थे।उन्होंने कहा कि पत्रकारों को धन का मोह त्याग निस्वार्थ भाव से पत्रकारिता कार्य का निर्वहन करना चाहिये।कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग सेवा प्रमुख विक्रम जी प्रधान, सह जिला कार्यवाह नीरज जी, नगर कार्यवाह अमित जी, नगर विस्तारक राम नारायण जी व विकास जी, उप नगर कार्यवाह राजकुमार जी, कपिल गुंबर, संदीप छिंपा,मधुसूदन शर्मा, अमन शर्मा, राहुल, जय भगवान ,योगेश शर्मा , संदीप जुनेजा, गौरव उपनेजा, विष्णु व काफी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।

Top News