सभी कार्मिकों को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप अनिवार्य रूप से करना होगा डाउनलोड- कलक्टर

जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने कोरोना कोर कमेटी की बैठक में दिए निर्देश हनुमानगढ़, 3 मई। कोरोना कोर कमेटी की रविवार को जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बैठक हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने सभी विभागों के कार्मिकों को अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के निर्देश दिए। आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाने की जिम्मेदारी संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष की होगी। जो भी सरकारी और प्राइवेट कार्यालय चल रहे हैं सभी में कार्मिकों को आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करवाना अनिवार्य होगा।इसके अलावा जहां जहां कर्फ्यू लगा है वहां कंटेनमेंट जोन में रह रहे सभी लोगों को भी अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा। बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देशित किया कि जिन इलाकों में कर्फ्यू लगा हुआ है उनमें ग्रामीण इलाकों में पटवार घर में और शहरी क्षेत्र में नगरपालिकाओं में राशन किट के अतिरिक्त पैकेट्स रखे जाएं। ताकि आवश्यकता होने पर जरूरतमंदों को तुरंत उपलब्ध करवा जा सके। साथ ही जिला कलक्टर ने कहा कि कई राज्यों से उनके मजदूरों को राशन किट उपलब्ध करवाने को लेकर चिट्ठी आ रही है। ऐसे मामलों में रसद विभाग संबंधित जरूरतमंदों को राशन किट उपलब्ध करवाकर संबंधित राज्यों के अधिकारियों को अवगत भी कराए कि कितने किट, कहां उपलब्ध करवाए गए। साथ ही कोरोना कोर कमेटी की बैठक में इसकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत करे। जिले में सभी 11 कोरोना पॉजिटिव के नेगेटिव होने पर जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग की टीम की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी। बैठक में जिला कलक्टर ने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को वैक्सीनेशन का कार्य फिर से शुरू करने के निर्देश दिए। इस पर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आगामी गुरूवार को वैक्सीनेशन डे पर बच्चों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। इससे संबंधित कार्मिकों को गुरूवार को सर्वे के कार्य से हटाकर वैक्सीनेशन का कार्य करवाया जाएगा। बैठक में जिला कलक्टर ने अन्य राज्यों की सीमाओं पर बनाई गई चौकपोस्ट पर और बोर्डर एरिया में आवाजाही को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन, ए़डीएम श्री अशोक कुमार असीजा, एडिश्नल एसपी श्री जस्साराम बोस, एसडीएम श्री कपिल यादव, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, नगर परिषद कमीश्नर श्री शैलेन्द्र गोदारा, पीएमओ डॉ एमपी शर्मा, सीएमएचओ डॉ अरूण चमडि़या,एसीएमएचओ डॉ पवन छिंपा, समाज कल्याण अधिकारी श्री अभिषेक गुप्ता, श्री पवन कुमार उपस्थित थे।

Top News