taaja khabar..लुधियाना से आप के कैंडिडेट सुशील कुमार रिंकू बीजेपी में शामिल, एक विधायक भी बने भाजपाई..चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष को जारी किया नोटिस, महिलाओं पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी..राजस्थान के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी:पीएम मोदी समेत 10 केंद्रीय मंत्री उतरेंगे चुनावी मैदान में; इनमें 5 सीएम, राजे, राठौड़ और पूनिया भी शामिल..दिल्ली हाई कोर्ट से सीएम केजरीवाल को राहत नहीं, अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी

पीएम मोदी के साथ बैठक के बाद ममता बनर्जी का बड़ा आरोप, 'सभी सीएम पुतले बने बैठे थे, किसी को बोलने नहीं दिया गया'

कोलकाता देश में कोरोना संकट के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक के बाद ममता बनर्जी ने गंभीर आरोप लगाए। ममता बनर्जी ने कहा कि मीटिंग के दौरान सभी सीएम पुतले की तरह बैठे थे। उन्होंने आरोप लगाया कि किसी को बोलने नहीं दिया गया और वह अपमानित महसूस कर रही हैं। बता दें कि पीएम मोदी ने कोरोना के हालातों पर 10 राज्यों के मुख्यमंत्री और 54 डीएम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बात की। इस मीटिंग में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी शामिल हुईं। मीटिंग के बाद ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पीएम मोदी पर आरोप लगाए। 'हमें वैक्सीन की डिमांड रखनी थी बोलने नहीं दिया गया' ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि 'पूरी मीटिंग में सभी सीएम सिर्फ चुपचाप बैठे रहे। सिर्फ बीजेपी के कुछ सीएम और पीएम मोदी ने अपनी बात रखी, हमको बोलने नहीं दिया गया।' ममता ने कहा,'हमें वैक्सीन की डिमांड रखनी थी लेकिन बोलने नहीं दिया गया।' ममता बनर्जी ने कहा, 'हम तीन करोड़ वैक्सीन की मांग रखने वाले थे, लेकिन कुछ कहने नहीं दिया गया। इस महीने 24 लाख वैक्सी मिलनी थीं लेकिन सिर्फ 13 लाख ही मिल पाई।' ममता बनर्जी ने कहा कि इस महीने बंगाल को 24 लाख वैक्सीन मिलनी थीं लेकिन 13 लाख ही मिल पाईं। 'सभी मुख्यमंत्रियों को विरोध करना चाहिए' ममता बनर्जी ने बताया कि बंगाल में वैक्सीनेशन दर काफी कम है हालांकि पॉजिटिविटी रेट भी कम हुई है। ममता बनर्जी ने कहा, 'अगर राज्यों को बोलने नहीं दिया जाता तो उन्हें बुलाया क्यों जाता है। सभी मुख्यमंत्रियों को विरोध करना चाहिए कि मीटिंग में बोलने की इजाजत नहीं दी गई।' बंगाल में 19 हजार केस और 157 की मौत पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोविड-19 के 157 और मरीजों ने दम तोड़ दिया जिसके साथ ही इस महामारी से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 13,733 हो गई है। इसके अलावा राज्य में कोरोना वायरस के 19,006 नए मामले सामने आए। बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 19,251 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए हैं और स्वस्थ होने की दर सुधरकर 87.81 फीसद हो गई।

Top News