घर लौटे प्रवासी कामगारों को रोजगार के लिए बनेगा प्रवासी आयोग, सीएम योगी ने दिए निर्देश

लखनऊ यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने राज्‍य के उच्‍चाधिकारियों को एक प्रवासी आयोग गठित करने के लिए रूपरेखा बनाने का निर्देश दिया है। मुख्‍यमंत्री राज्‍य के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पीएम आर्थिक पैकेज के तहत उत्तर प्रदेश को पूरा लाभ मिले इसके लिए भी योजना बनाई जाए। रविवार को अफसरों के साथ हुई समीक्षा बैठक में मुख्‍यमंत्री ने कहा कि कामगारों व श्रमिकों को रोजगार देने के लिए एक माइग्रेशन कमीशन गठित करने की रूपरेखा बनाई जाए। इसके तहत कामगारों व श्रमिकों की स्किल मैपिंग की जाए और उनका सारा ब्यौरा इकट्ठा किया जाए जिसके बाद उन्हें रोजगार देकर मानदेय दिया जाए। कृषि विभाग और दुग्ध समितियों में ऐसे श्रमिकों व कामगारों को बड़े पैमाने पर रोजगार उपलब्ध करवाया जा सकता है। आयोग से सुनिश्चित होगा श्रमिकों का रोजगार मुख्‍यमंत्री ने कहा कि इस आयोग को बनाने से कामगारों व मजदूरों को रोजगार सुनिश्चित हो सकेगा। उन्‍होंने बताया कि राज्य सरकार के प्रयासों से अब तक 23 लाख कामगारों व श्रमिकों को प्रदेश वापस लाया जा चुका है। राज्य सरकार इन सभी की सुरक्षित व सम्मानजनक वापसी के लिए प्रतिबद्ध है। होम क्‍वारंटीन में हजार रुपये भरण-पोषण भत्‍ता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में आने वाले सभी श्रमिकों व कामगारों की स्क्रीनिंग कर उन्हें आवश्यकतानुसार क्वारंटीन सेंटर या होम क्वारंटीन में भेजा जाए। होम क्वारंटीन किए जाने वाले श्रमिकों व कामगारों को खाद्यान्न किट जरूर दी जाए और इनके राशन कार्ड भी बनवाए जाएं।इसके अलावा इन्हें होम क्वारंटीन के दौरान 1,000 रुपये का भरण-पोषण भत्ता भी उपलब्ध करवाया जाए। कम किराए पर आवास योजना भी मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित किए गए 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज के तहत आवास निर्माण के लिए केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाए। उन्होंने इस पैकेज में किराए का मकान देने की योजना को भी शामिल करने के लिए कहा। आवास योजना के तहत किराए पर मकान उपलब्ध कराने की व्यवस्था से जरूरतमंदों को कम किराए पर आवास उपलब्ध हो सकेगा।

Top News