taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

फल विक्रेता से भीड़ ने लूटे 30 हजार के आम, वीडियो वायरल होने के बाद 8 लाख से ज्यादा की मदद

नई दिल्ली जगतपुरी के चंद्र नगर मोड़ पर 30 हजार रुपये के आम लुटने के बाद हताश हो चुके फल विक्रेता फूल मियां उर्फ छोटे के चेहरे पर अब रौनक आ गई है। लूट का विडियो वायरल होने के बाद मीडिया में खबर छपी तो देश भर से कई लोग उनकी मदद के लिए आगे आए। अब तक 8 लाख रुपये से ज्यादा रकम मददगारों ने उन तक पहुंचा दी है। मीडिया और लोगों का शुक्रिया करते हुए वह कहते हैं कि अब मेरी ईद का जश्न मना सकूंगा। पटपड़गंज रोड पर चंद्र नगर स्थित हैपी इंग्लिश स्कूल के सामने वह कई साल से रेहड़ी लगाकर फल बेचने का काम करते हैं। परिवार समेत जगतपुरी में ही रहते हैं। बुधवार सुबह स्कूल के सामने दो गुटों की लड़ाई चल रही थी। एक ग्रुप के धमकाने पर वह ठेली लेकर आगे गए तो पीछे से आम से भरे कैरेट भीड़ ने लूट लिए। वायरल विडियो में दिख रहा है कि लोग स्कूटर और गाड़ियां रोककर आम लूट रहे हैं। इससे सड़क पर जाम भी लग गया था। उनका दावा था कि उनको इससे 30 हजार रुपये का नुकसान हुआ था। यह विडियो वायरल हो गया। मीडिया में इसे लेकर खबरें छपी तो लोग उनकी मदद के लिए आगे आए। देश भर से उनकी मदद के लिए हजारों हाथ बढ़े। वह 30 हजार रुपये के नुकसान से परेशान थे, लेकिन अब लोगों की मदद से उनके खाते में आठ लाख रुपये से ज्यादा की रकम पहुंच गई है। छोटे कहते हैं कि मीडिया ने मेरा दर्द बयां किया, जिससे देश भर के लोगों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया। मैं सभी का शुक्रिया अदा करता हूं, जिनकी वजह से मेरी ईद अच्छी मनने जा रही है।

Top News