श्रद्धापूर्वक मनाई मेजर ध्यानचंद जयंती

संगरिया। नाथवाना रोड स्थित ब्लू बेल्स चिल्ड्रन एकेडमी में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती आज खेल दिवस के रूप में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। इस मौके पर स्कृूली बच्चों ने विभिन्न खेलों मेंं उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस अवसर पर स्कूल की प्रिंसीपल श्रीमती दीप्ति आर्य ने कहा कि मेजर ध्यान चंद एक सच्चे देशभक्त और महान खिलाड़ी थे। उनकी जयंती पर अपनी फिटनेस और खेलों की तरफ ध्यान देना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद का संपूर्ण जीवन प्रेरणादायी है। विशेष रूप से बच्चों को उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेजर ध्यानचंद ने जो कीर्तिमान स्थापित किए हैं, उनसे हमें सदैव प्रेरणा मिलती रहेगी। इस अवसर बच्चों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया। बच्चों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

Top News