PM मोदी के सामने बदल गई डोनाल्ड ट्रंप की जुबान, अब क्या करेंगे इमरान?

अभी पिछले दिनों कश्मीर मसले पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के सामने डींग हांक चुके अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जुबान भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने बदल गई. उन्होंने कश्मीर को द्विपक्षीय ममला बताते हुए कहा कि दोनों देश आपस में यह मामला सुलझाएं. दरअसल, G-7 देशों के बैठक के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाक़ात की. उनके बीच कई मुद्दों पर बातचीत हुई. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और ट्रंप ने एक संयुक्‍त प्रेस वार्ता की. इस दौरान ट्रंप ने कहा कि नरेंद्र मोदी और इमरान खान से अच्छे संबंध है और उम्मीद है कि दोनों देश सभी मुद्दों को आपसी समझदारी से सुलझा लेंगे. भारत और हमारे रिश्ते काफी अच्छे हैं. इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि कश्मीर का मामला द्विपक्षीय है और किसी और को कष्ट करने की जरूरत नहीं है. इसके बाद ट्रंप ने भी उनपर भरोसा जताते हुए कहा कि वह कुछ अच्छा करेंगे. इस दौरान मोदी और ट्रंप के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिली. पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान के बाद पाकिस्तान में हड़कंप मचना तय है क्योंकि उसे उम्मीद थी कि कश्मीर मामले पर अमेरिका जरूर कुछ बोलेगा. ऐसा हुआ नहीं. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है. कश्मीर मुद्दे पर पहले से ही पाकिस्तान के अंदर घिरे इमरान खान को विपक्षी पार्टियों को जवाब देना होगा. क्योंकि वे पूरी दुनिया में घूम-घूमकर इस मुद्दे को उठा रहे हैं. और इसी के लिए उन्होंने अमेरिका की भी यात्रा की थी. बता दें कि भारत जी-7 समूह का हिस्‍सा नहीं है, लेकिन, विशेष आमंत्रित सदस्‍य है. जी-7 बैठक दुनियाभर के देशों की नजर टिकी हुई है. वैश्विक अर्थव्यस्था में सुस्ती और ट्रेड वॉर को लेकर बढ़ती चिंता को देखते हुए सभी जी-7 सदस्य देश कुछ अहम निर्णय भी ले सकते हैं.

Top News