खाद्य मंत्री ने पक्का सहारणा में राशन डीलर्स का किया औचक निरीक्षण, मिली खामियां, पोस मशीन और स्टॉक रजिस्टर को लिया कब्जे में

हनुमानगढ़, 25 अगस्त। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री श्री रमेश चंद मीना ने हनुमानगढ़ से श्रीगंगानगर जाते समय पक्का सहारणा में राशन डीलर्स का औचक निरीक्षण किया तो कई खामियां सामने आई। खाद्य मंत्री ने राशन डीलर मैसर्स प्रह्लाद की दुकान का औचक निरीक्षण किया तो वहां स्टॉक रजिस्टर ही नहीं मिला। इसी प्रकार राशन डीलर मैसर्स मामराज की दुकान पर पोस मशीन कार्य नहीं कर रही थी साथ ही राशन डीलर का प्राधिकार पत्र भी नहीं था। मैसर्स मोहनलाल की दुकान का निरीक्षण किया तो वहां भी कई खामियां पाई गई। दुकान में पोस मशीन ही कार्य नहीं कर रही थी। राशन आवंटन को भी स्टॉक रजिस्टर में नहीं चढ़ाया गया था। तीनों ही राशन दुकानों से पोस मशीनों और स्टॉक रजिस्टर इत्यादि को जांच हेतु कब्जे में ले लिया गया। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने तीनों ही राशन डीलर्स को श्रीगंगागनर तलब किया है। निरीक्षण के दौरान मंत्री के साथ जयपुर से आए सहायक आयुक्त खाद्य श्री महावीर सिंह, डीएसओ श्री उम्मेद सिंह पूनियां, डीएसओ हनुमानगढ़ श्री अवरिंद जाखड़, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक श्री मानसिंह मीना. सीओ सिटी श्री अंतरसिंह श्योराण, इत्यादि साथ थे।

Top News