जनता के लिए संवेदनशील होकर करें कार्य - श्री आलोक गुप्ता

जिला प्रभारी सचिव श्री आलोक गुप्ता ने जिला मुख्यालय पर की पहली समीक्षा बैठक जंक्शन में अस्पताल को लेकर आगे की कार्रवाई करने के प्रभारी सचिव ने दिए निर्देश कन्या कॉलेज में इसी सत्र में लिए जाएंगे एडमिशन हनुमानगढ़, 22 अगस्त। सरकार ने जो भी लक्ष्य विभिन्न विभागों को दिए हैं वो समय पर पूरा करें। जनता के लिए संवेदनशील होकर कार्य करें और सरकार की बजट घोषणा को इसी सत्र में पूरा करें। बजट घोषणा पूरी करने को लेकर कोई समस्या आ रही है तो बताएं। ये कहना है देवस्थान विभाग के सचिव और जिला प्रभारी सचिव श्री आलोक गुप्ता का। जो गुरूवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागों की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होने कहा कि सब मिलकर टीम के रूप में कार्य करें। किसी भी विभाग को कोई भी राज्य या केन्द्र सरकार के स्तर पर समस्या आ रही है तो बताएं ताकि उसे समय पर उसका निस्तारण किया जा सके। बैठक में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि मुख्यमंत्री घोषणा में जिले के लिए राजकीय कन्या महाविद्यालय की घोषणा हुई थी जिसको लेकर बिल्डिंग का चयन कर लिया गया है। स्वीकृति के लिए जयपुर भेजा हुआ है। जयपुर स्तर से स्वीकृति मिलते ही राजकीय कन्या महाविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसी तरह जंक्शन में अस्पताल को लेकर जमीन कम होने के मामले में प्रभारी सचिव ने नगर परिषद को जमीन और उपलब्ध करवाने का निर्देश देते हुए आगे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक में पीएमओ डॉ एमपी शर्मा ने जिला अस्पताल में गायनी डॉक्टर्स की कमी और स्टॉफ की कमी की ओर प्रभारी सचिव को बताया। वहीं खेल विभाग की ओर से प्रशिक्षित कोच की कमी जिला स्टेडियम में बताई। साथ ही इंडोर स्टेडियम को लेकर आगे की कार्रवाई करने का आग्रह किया। केन्द्र सरकार की ओर से मनरेगा योजना में पिछले एक साल से मैट का भुगतान नहीं होने की जानकारी सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका ने दी। साथ ही कहा कि जिला परिषद में एसीईओ का पद लंबे समय से खाली पड़ा है। कृषि विभाग ने डिग्गी अनुदान, और फसल बीमा का केन्द्र सरकार का 91 करोड़ बकाया बताया। शिक्षा विभाग के राज्य स्तर पर नंबर एक स्थान पर रहने के लिए प्रभारी सचिव ने शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों को बधाई दी। डीईओ प्रारंभिक श्री प्रवीण भूषण ने डाइट में स्टाफ लगाने की बात कही। संपर्क पोर्टल की समीक्षा में एसीपी श्री योगेन्द्र कुमार ने बताया कि पोर्टल पर 97,300 परिवेदनाओं में से 95 फीसदी परिवेदनाओं का निस्तारण किया जा चुका है। 60 दिन से ऊपर के 140 और 180 दिन से अधिक के 32 केस पेंडिंग हैं। जिसमें शिक्षा विभाग के सर्वाधिक 15 मामले हैं। सीडीईओ श्री तेजासिंह ने बताया कि इसमें ज्यादातर मामले प्राइवेट स्कूल द्वारा बच्चों को टीसी नहीं देने के हैं। बैठक में जिला प्रभारी सचिव श्री आलोक गुप्ता के अलावा जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन,एसपी श्री कालूराम रावत, डीएफओ श्री अपूर्व कृष्ण श्रीवास्तव, एडीएम श्री अशोक कुमार असीजा, सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका, डीआईजी स्टांप श्री भवानीसिंह, डीएसओ श्री अरविंद जाखड़, एसडीएम श्री कपिल यादव समेत जिले के सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

Top News