taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

कोटपा एक्ट के तहत जिला अस्पताल में काटे चालान

- ‘दो को रोको-चार को टोको‘ हस्ताक्षर अभियान का बोर्ड जिला अस्पताल में लगा हनुमानगढ़। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आज जिला अस्पताल में सिगरेट व तम्बाकू का सेवन करने वालों के कोटपा एक्ट के तहत चालान काटे। इसके अलावा जिला अस्पताल के सौ गज के मध्य तंबाकू उत्पाद का प्रदर्शन एवं विक्रय करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की गई। पीएमओ डॉ. एमपी शर्मा ने जिला अस्पताल में ‘दो को रोको-चार को टोको‘ हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की। टीम में जिला अस्पताल के डिप्टी कण्ट्रोलर डॉ. हरिओम बंसल, मनीष शर्मा, सुदेश जांगिड़, जितेन्द्र सिंह, संदीप कुमार व महेन्द्र सिंह शामिल थे। डिप्टी कण्ट्रोलर डॉ. हरिओम बंसल ने बताया कि आज राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम (एनटीसीपी) के तहत जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर सिगरेट व तम्बाकू का सेवन करने वालों के चालान काटे गए। इसके अलावा अस्पताल के नजदीक तम्बाकू बेचने वालों के भी चालान काटे गए। विभाग की ओर से लोगों को जिला अस्पताल में तम्बाकू का सेवन नहीं करने के लिए आगाह किया। व्यापारियों को जिला अस्पताल के नजदीक तम्बाकू का विक्रय नहीं करने व आमजन को तंबाकू उत्पाद से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी देकर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। व्यापारियों को बताया कि जिला अस्पताल व शिक्षण संस्थाओं के 100 गज के दायरे में तम्बाकू का विक्रय करने वाले व 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को तम्बाकू बेचने वालों पर भी कार्यवाही की जायेगी। एनटीसीपी टीम द्वारा समस्त तंबाकू उत्पादों को हटवाया और उससे आइन्दा ऐसा ना करने के लिए पाबंद किया। कई दुकानदार द्वारा भविष्य में ऐसा नहीं किए जाने की बात कही। पीएमओ डॉ. एमपी शर्मा ने जिला अस्पताल में ‘दो को रोको-चार को टोको‘ हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की। उन्होंने हस्ताक्षर अभियान में तम्बाकू का सेवन नहीं करने करने का संदेश लिखा व अपने हस्ताक्षर करके कार्यक्रम को विधिवत आरम्भ किया। उन्होंने कहा कि लोगों को तम्बाकू के हानिकारक दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देना अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने उपस्थित समस्त डॉक्टरों व रोगियों को तम्बाकू का सेवन नहीं करने की अपील की। ज्ञात रहे कि ‘दो को रोको-चार को टोको‘ हस्ताक्षर अभियान गत 28 मई से शुरू किया गया था। इसके तहत जिला कलक्ट्रेट, जिला अस्पताल सहित अनेक स्वास्थ्य केन्द्रों पर इसकी शुरूआत की गई है। जिला अस्पताल स्थित टीबी निवारण केन्द्र पर डॉ. रविशंकर शर्मा ने टीबी से प्रभावित रोगियों के हस्ताक्षर करवाकर उन्हें इस अभियान से जोड़ा है। वे नियमित ऐसे रोगियों की काउंसलिंग कर उन्हें तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रयास करते रहते हैं।

Top News