taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

कर्नाटक: एचडी देवगौड़ा ने कांग्रेस को दिखाए तेवर, मध्यावधि चुनाव का दिया संकेत

बेंगलुरु कर्नाटक में जेडीएस और कांग्रेस गठबंधन के बीच लंबे समय से चल रही खींचतान अब निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। जेडीएस सुप्रीमो और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने दो टूक कहा है कि कर्नाटक में मध्यावधि चुनाव तय है। देवगौड़ा के इस बयान के बाद सूबे की राजनीति में हलचल और तेज हो गई है। इस बयान से प्रदेश की गठबंधन सरकार पर भी अब खतरा मंडराने लगा है। इस बीच देवगौड़ा ने यह भी कहा कि वह पहले ही सूबे में जेडीएस और कांग्रेस गठबंधन के समर्थन में नहीं थे। पूर्व पीएम ने दो टूक कहा कि सोनिया गांधी ने उनसे इस गठबंधन के लिए निवेदन किया था, जिसके बाद उन्होंने सहमति जताई थी। अब मध्यावधि चुनाव को लेकर कोई संदेह नहीं' बता दें कि लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद से ही कर्नाटक में सत्तारूढ़ जेडीएस और कांग्रेस के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। पिछले दिनों ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम सिद्धारमैया ने पार्टी नेतृत्व को सलाह दी थी कि वह जेडीएस से गठबंधन खत्म कर ले। अब देवगौड़ा ने कांग्रेस पर हमला बोला है। देवगौड़ा ने कहा, 'इसमें कोई संदेह नहीं है कि मध्यावधि चुनाव होगा। उन्होंने (कांग्रेस) कहा था कि वे पूरे 5 साल सरकार का समर्थन करेंगे लेकिन अब उनका व्यवहार देखिए।' राहुल से भी देवगौड़ा ने की शिकायत उधर, देवगौड़ा कांग्रेस के नेताओं के बयानबाजी से आहत दिखे और उन्होंने राहुल से इसकी शिकायत भी की। राहुल को दी गई शिकायत में देवगौड़ा ने कहा, ‘मैं पहले दिन से देख रहा हूं, मैं बहुत आहत हूं। यह पहली बार है जब मैं आपको यह कह रहा हूं। आप कोई निर्णय कीजिए। कृपया कर्नाटक के अपने सभी नेताओं से कहिए कि सरकार के बारे में सार्वजनिक रूप से नहीं बोलें।' गठबंधन मेरा नहीं, सोनिया का विचार' लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद पहली बार गठबंधन को लेकर देवगौड़ा ने कांग्रेस पर तीखा वार किया। देवगौड़ा ने दो टूक कहा कि गठबंधन का विचार उनका नहीं बल्कि राहुल गांधी, यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद का था। देवगौड़ा ने कहा, 'हम यह (गठबंधन सरकार) नहीं चाहते थे लेकिन परमेश्वर और मुनियप्पा ने हमसे संपर्क किया। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमें यह आदेश दिया गया है कि यह सुनिश्चित करें कि यह (गठबंधन) स्वरूप ले। इसके बाद मैंने सहमति जताई।' कांग्रेस नेताओं पर भी बरसे देवगौड़ा इस दौरान देवगौड़ा ने राज्य कांग्रेस के नेताओं को भी निशाने पर लिया। उन्होंने साफ कहा कि उनके नेता कभी ऐसा बयान नहीं देते जिससे सरकार असहज हो लेकिन कांग्रेस के नेताओं को भी ऐसा करना होगा।

Top News