taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

चमकी का कहर: नेताओं, VIP ने मासूमों की मौत का बना दिया तमाशा, काफिले के साथ पहुंच रहे अस्पताल

मुजफ्फरपुर एक तरफ बिहार के मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार (अक्यूट इन्सेफलाइटिस सिंड्रोम) की वजह से अबतक कम से कम 117 मासूमों की मौत हो चुकी है। दूसरी तरफ नेताओं और दूसरी बड़ी हस्तियों ने अपनी संवेदनहीनता से इन मासूमों की मौत का तमाशा बना दिया है। नेता और दूसरे वीआईपी गाड़ियों के बड़े-बड़े काफिलों के साथ श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज ऐंड हॉस्पिटल (SKMCH) पहुंच रहे हैं। आलम यह है कि मरीजों का अस्पताल पहुंचना मुश्किल हो रहा है और जरूरत से ज्यादा भीड़ से अव्यवस्था फैल रही है। लोकतांत्रिक जनता दल के नेता शरद यादव गुरुवार को गाड़ियों के काफिले के साथ SKMCH पहुंचे। हमारे सहयोगी न्यूज चैनल 'टाइम्स नाउ' के मुताबिक यादव के काफिले में करीब 19 गाड़ियां थीं। अस्पताल के बाहर गाड़ियों का तांता लग गया। मरीजों का अस्पताल में घुसना दुश्वार हो गया। इसके अलावा, भोजपुरी फिल्मों के ऐक्टर और गायक खेसारी लाल यादव भी गुरुवार को अस्पताल पहुंचे। भोजपुरी सुपरस्टार को देखने के लिए अस्पताल में भीड़ जमा हो गई। हर कोई उनके साथ सेल्फी खिंचाने की कोशिश करने लगा। भीड़ की वजह से अस्पताल में अव्यवस्था और अफरा-तफरी जैसी स्थिति हो गई। ऐंबुलेंसों का अस्पताल से आना-जाना मुश्किल हो गया। भीड़ की वजह से मरीजों का इलाज भी प्रभावित हो सकता है। शरद यादव ने अस्पताल का दौरा करने के बाद नीतीश सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि अगर तैयारी ठीक होती तो इतने बच्चों की मौत नहीं हुई होती। जब उनसे काफिले के साथ अस्पताल आने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर अफसोस जताया। शरद यादव ने कहा, 'काफिले में आया, इसका मुझे अफसोस है। मैंने किसी से बताया नहीं था। वही तकलीफ देखकर जा रहा हूं।'

Top News