taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

डीएलसी बैठक में जमीन की वर्तमान दरों में 10 से 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी

24 जून से बढ़ी हुई दरें होंगी लागू हनुमानगढ़, 19 जून। राज्य सरकार की अधिसूचना दिनांक 07-06-2006 की पालना में जिले की अचल संपत्तियों के बाजार भाव के निर्धारण किए जाने के संबंध में गठित जिला स्तरीय समिति हनुमानगढ़ की बैठक बुधवार को जिला कलेक्टर श्री जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कई गई इस बैठक में डीएलसी दरों में 10 से लेकर 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी को लेकर जिले के सभी उप पंजीयकों के द्वारा प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए। जिन्हें समिति ने अनुमोदित किया। कुछ जगहों की डीएलसी दरों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया। बैठक में उप महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक श्री भवानी सिंह पंवार ने बताया कि गत समय दिनांक 11-07-2013 को डीएलसी की बैठक आयोजित हुई थी। जिसमें सम्पूर्ण जिले की डीएलसी दरों में 10 से 40 प्रतिशत औसत वृद्धि की जाकर दरें दिनांक 12-07-2013 से लागू की गई। उसके बाद 01-04-2015 और 01-04-2016 को डीएलसी दरों में 10-10 प्रतिशत की वृद्धि की गई। उसके पश्चात राज्य सरकार द्वारा बजट घोषणा में दिनांक 13-02-2018 को डीएलसी की दरों में 10 प्रतिशत की कमी की गई। उसके उपरान्त ना ही डीएलसी में बढ़ोतरी हुई ओर ना ही कमी की गई। वर्तमान में बाजार भाव में काफी वृद्धि हुई है, जिसे मध्य नजर रखते हुए डीएलसी दरों में वृद्धि किया जाना आवश्यक है। बैठक में डीआईजी स्टांप कार्यालय के अधीनस्थ 15 उप पंजीयक कार्यालय के उप पंजीयकों की ओर से डीएलसी के विभिन्न प्रस्ताव बैठक में रखे गए जिन्हें समिति के द्वारा अनुमोदित किया गया। श्री पंवार ने बताया कि अनुमोदित दरें दिनांक 24-06-2019 से लागू होंगी। 1. उप पंजीयक, हनुमानगढ़ के अनुमोदित प्रस्ताव उप पंजीयक, हनुमानगढ़ द्वारा शंकर नगर, गोल्डन सिटी, भेरों सिंह पंवार नगर, आदर्श एनकलेव, हिसारिया कॉलोनी के नये जोन गठित किये गये। भगत सिंह चौक से 200 फुट एवं इसके बाद के जोन में किसी प्रकार की दरों में वृद्धि नहीं की गई। ट्रांसपोर्ट नगर, न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, आईडीएसएमटी कॉलोनी एवं मल्टीपर्पज की दरें यथा स्थिति में रखते हुए 10 प्रतिशत कम करते हुए प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने के निर्देश दिये गये, जो की राज्य सरकार की अनुमति के बाद प्राप्त दिनांक से लागू होगें। अन्य जोन में स्थित सम्पतियों के भाव बाजार मूल्य के अनुरूप करने हेतु डीएलसी दरों में लगभग 10 से 30 प्रतिशत तक की वृद्धि की गई। ग्रामीण क्षेत्र में 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई।समस्त आवासीय, व्यावसायिक एवं समस्त कृषि क्षेत्र के संशोधित प्रस्ताव अनुसार दरों का यथा प्रस्ताव अनुमोदन किया गया। 2.उप पंजीयक, नोहर के अनुमोदित प्रस्ताव उप पंजीयक, नोहर द्वारा जनता अस्पताल के पास एवं गावंजोगीआसान, चक सरदारपुरा, चक राजासर, चक 1 एनएचआर, ढाणी चारनान, मुख्य रोड़ आबादी से 100 मीटर तक किसी प्रकार की बढोतरी नहीं की।किसी प्रकार की वृद्धि नहीं की।शेष आवासीय, वाणिज्यक एवं कृषि भूमि क्षेत्र में 10 से 30 प्रतिशत की वृद्धि की गई। प्रस्तुतप्रस्तावोंको यथा प्रस्ताव अनुमोदन किया गया। 3. उप पंजीयक, भादरा के अनुमोदित प्रस्ताव उप पंजीयक, भादरा द्वारा शहरी आवासीय, वाणिज्यक में 10 से 15 प्रतिशत एवं कृषि भूमि की दरों में 10 प्रतिशत की वृद्धि को यथा प्रस्ताव अनुमोदन किया गया। 4. उप पंजीयक, छानीबड़ी के अनुमोदित प्रस्ताव उप पंजीयक, छानीबड़ी द्वारा शहरी आवासीय, वाणिज्यक में 25 प्रतिशत एवं कृषि भूमि की दरों में 20 प्रतिशत की वृद्धि को यथा प्रस्ताव अनुमोदन किया गया। 5. उप पंजीयक, डबलीराठान के अनुमोदित प्रस्ताव उप पंजीयक, डबलीराठान द्वारा शहरी आवासीय, वाणिज्यक एवं कृषि भूमि की दरों में 8 से 15 की वृद्धि के प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये, जिनका यथा प्रस्ताव अनुमोदन किया गया। 6. उप पंजीयक, पल्लू के अनुमोदित प्रस्ताव उप पंजीयक, पल्लू द्वारा पल्लू एवं रेखराखासर की आबादी क्षेत्र में 30 प्रतिशत व शेष में 20 प्रतिशत वृद्धि की गई। कृषि बूमि की दरों में 20 से 30 प्रतिशत की वृद्धि को यथा प्रस्ताव अनुमोदन किया गया। 7. उप पंजीयक, पीलीबंगा के अनुमोदित प्रस्ताव उप पंजीयक, पीलीबंगा द्वारा कॉटन यार्ड नवीन मण्डी प्रागंण पीलीबंगा की दरें यथास्थिति रखते हुए वहां की बाजार दर अधिक होने के कारण डीएलसी दरों में 15 प्रतिशत कम करते हुए प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने के निर्देश दिये गये, जो की राज्य सरकार की अनुमति के बाद प्राप्त दिनांक से लागू होगें।शेष समस्त जोन में प्रस्तावित दरें यथा प्रस्ताव अनुमोदन किया गया। 8. उप पंजीयक, रावतसर के अनुमोदित प्रस्ताव उप पंजीयक, रावतसर द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के जोन संख्या 1 एवं 2 में 20 प्रतिशत एवं शेष सभी में 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई। शहरी क्षेत्र में धानमण्डी में 20 प्रतिशत तथा शेष में 10 प्रतिशत की वृद्धि प्रस्तावित की गई। प्रस्तावित दरों को यथा प्रस्ताव अनुमोदन किया गया। 9. उप पंजीयक, संगरिया के अनुमोदित प्रस्ताव उप पंजीयक, संगरिया द्वारा बसन्त पैलेस, जनरल मार्किट, भगतपुरा रोड़, मुख्य बस स्टेण्ड, नई धान मण्डी की छोटी दुकाने, तहबाजारी, कैची रोड़ की दरों यथावत रखते हुए शेष सभी क्षेत्रों में 10 प्रतिशत में वृद्धि की गई। ग्रामीण आवासीय क्षेत्र में हीरासिंहवाला, मानकसर, रतनपुरा में 20 प्रतिशत एवं शेष में 10 प्रतिशत की वृद्धि को यथा प्रस्ताव अनुमोदन किया गया। 10. उप पंजीयक, टिब्बी के अनुमोदित प्रस्ताव उप पंजीयक, टिब्बी द्वारा समस्त आवासीय, वाणिज्यक एवं कृषि भूमि की दरों में 15 से 25 प्रतिशत एवं राज्य मार्ग पर लगते हुए क्षेत्र के नये डीएलसी प्रस्तावों को यथाप्रस्ताव अनुमोदन किया गया। 11. उप पंजीयक, रामगढ़ के अनुमोदित प्रस्ताव उप पंजीयक, रामगढ़ द्वारा समस्त आवासीय, वाणिज्यक एवं कृषि भूमि की दरों में 15 से 25 प्रतिशत की वृद्धि को यथा प्रस्ताव अनुमोदन किया गया। 12. उप पंजीयक, ढाबा के अनुमोदित प्रस्ताव उप पंजीयक, ढाबा द्वारा समस्त आवासीय, वाणिज्यक में 20 प्रतिशत एवं कृषि भूमि की दरों में 10 प्रतिशत की वृद्धि को यथा प्रस्ताव अनुमोदन किया गया। 13. उप पंजीयक, तलवाड़ा झील के अनुमोदित प्रस्ताव उप पंजीयक, तलवाड़ा झील द्वारा जोन नम्बर 3 में किसी प्रकार की वृद्धि ना करते हुए शेष समस्त जोन की आवासीय, वाणिज्यक एवं कृषि भूमि की दरों में 15 से 25 प्रतिशत एवं राज्य मार्ग पर लगते हुए क्षेत्र के नये डीएलसी प्रस्तावको यथा प्रस्ताव अनुमोदन किया गया। 14. उप पंजीयक, खुईयां के अनुमोदित प्रस्ताव उप पंजीयक, खुईयां द्वारा समस्त आवासीय, वाणिज्यक में 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई। ग्राम पंचायत सुरजनसर, खुईयां, कानसर, नीमला, भगवानसर, जबरासर, धानसियां, सिंरगसर, गोरखाना, रानीसर, भावलदेसर, जोखासर में 20 प्रतिशत एवं शेष सभी गावों में 15 प्रतिशत की वृद्धि को यथा प्रस्ताव अनुमोदन किया गया। 15. उप पंजीयक, गोलूवाला के अनुमोदित प्रस्ताव उप पंजीयक, गोलूवाला द्वारा समस्त आवासीय, वाणिज्यक एवं कृषि भूमि की दरों में 10 प्रतिशत की वृद्धि को यथा प्रस्ताव अनुमोदन किया गया। इन प्रस्तावों पर किया गया विरोध दर्ज- बैठक में विधायक संगरिया श्री गुरदीप शाहपीनी द्वारा तहसील संगरिया की हरीजन बस्ती एवं रतनपुरा कैचिंया एवं उप पंजीयक, तलवाड़ा झील के क्षेत्र खिनानियां, श्योदानपुरा में वृद्धि पर विरोध दर्ज करवाया गया। इसी प्रकार पीलीबंगा विधायक श्री धर्मेन्द्र मोची द्वारा न्यूकॉटनयार्ड, पीलीबंगा, न्यू विकसित स्टेट हाईवे, पीलीबंगा से लखूवाली रोड़, ग्राम पंचायत गन्धेली में की वृद्धिपर विरोध दर्ज करवाया गया। विधायक भादरा श्री बलवान पूनियां द्वारा बैठक के पश्चात उपस्थित होकर डीएलसी में की गई वृद्धि पर लिखित रूप में ज्ञापन प्रस्तुत कर विरोध दर्ज करवाया। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन की अध्यक्षता में हुई बैठक में हनुमानगढ़ विधायक श्री विनोद कुमार, संगरिया विधायक श्री गुरदीप सिंह, पीलीबंगा विधायक श्री धर्मेन्द्र मोची, पंचायत समिति हनुमानगढ़ के प्रधान श्री जयदेव भिडासरा, डीआईजी स्टांप श्री भवानी सिंह पंवार, समेत जिले के समस्त उप पंजीयक शामिल रहे।

Top News