taaja khabar..लुधियाना से आप के कैंडिडेट सुशील कुमार रिंकू बीजेपी में शामिल, एक विधायक भी बने भाजपाई..चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष को जारी किया नोटिस, महिलाओं पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी..राजस्थान के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी:पीएम मोदी समेत 10 केंद्रीय मंत्री उतरेंगे चुनावी मैदान में; इनमें 5 सीएम, राजे, राठौड़ और पूनिया भी शामिल..दिल्ली हाई कोर्ट से सीएम केजरीवाल को राहत नहीं, अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी

मातृ वंदना प्रतिभा सम्मान समारोह 24 को

हनुमानगढ़ 17 अगस्त। मातृ वंदना समिति द्वारा स्वर्गीय श्रीदेवी छाजेड़ की पुण्य स्मृति में 32 वा मातृ वंदना प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन हनुमानगढ़ में श्रीदेवी महिला पॉलिटेक्निक के प्रांगण में आगामी 24 अगस्त शनिवार को किया जावेगा। समिति संरक्षक आर के जैन ने बताया कि मातृ वंदना समारोह में मुख्य अतिथि ऊर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला, विधायक हनुमानगढ़ चौधरी विनोद कुमार और विधायक नोहर अमित चाचाण होंगे। मातृ वंदना समारोह में हनुमानगढ़ जिले की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं परीक्षा में 93 प्रतिशत से उच्च अंक लाने वाली 9 छात्राओं का सम्मान किया जावेगा। श्रीदेवी प्राचार्य तमन्ना जैन ने बताया की की इस वर्ष 93 प्रतिशत या अधिक अंक लाने वाली छात्राओं में राजकीय विद्यालय करनपुरा भादरा की प्रियंका और उषा, चिड़िया गाँधी की भावना, भिरानी की नीलम. देईदास की कंचन, हनुमानगढ़ टाउन की वंशिखा, नोहर की पूजा जाखड, घेऊ की भारती और अभिनव एकेडमी नोहर की पूजा का चयन हुआ है। श्री शिक्षण समिति के अध्यक्ष आर के जैन के अनुसार यह कार्यक्रम स्वर्गीया श्रीदेवी छाजेड़ नोहर की पुण्य स्मृति में विगत 31 वर्षो से किया जा रहा है। मात्रा वंदना समारोह का उदेश्य मातृ शक्ति की वंदना करने और बालिकाओ की शिक्षा को प्रोत्साहन करना है। इस समारोह में महिला सशक्तिकरण और समाज सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओ को भी सम्मानित किया जावेगा।

Top News