taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

चिदंबरम से सुप्रीम कोर्ट ने कहा, बेल के लिए निचली अदालत में दाखिल करें अर्जी

नई दिल्ली सीबीआई की हिरासत में चल रहे पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने कोई आदेश देने से इनकार किया है। शीर्ष अदालत ने कहा कि उन्हें इसके लिए निचली अदालत का रुख करना चाहिए। कोर्ट ने कहा कि यदि निचली अदालत से उन्हें बेल नहीं मिलती है तो फिर 5 सितंबर तक हिरासत में रहना होगा। हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने निचली अदालत को आदेश दिया है कि चिदंबरम की याचिका पर आज ही फैसला लिया जाए। सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि उन्हें तिहाड़ जेल में नहीं भेजा जाएगा और यदि ट्रायल कोर्ट में उनकी बेल अर्जी खारिज होती है तो वह 5 सितंबर तक सीबीआई हिरासत में रहेंगे। सुनवाई के दौरान चिदंबरम के वकील कपिल सिब्बल ने कोर्ट में कहा कि वह 74 साल के हैं और उनके हाउस अरेस्ट यानी नजरबंद रखा जा सकता है। इससे किसी को कोई समस्या नहीं होगी। सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को भी आदेश दिया है कि वह चिदंबरम की ओर से गैर-जमानती वॉरंट के खिलाफ दायर याचिका पर अपना जवाब दाखिल करे। पूर्व वित्त मंत्री ने अपने खिलाफ गैर-जमानती वॉरंट दाखिल करने और रिमांड पर भेजने के ट्रायल कोर्ट के फैसले के खिलाफ याचिका दाखिल की थी।

Top News