शनिवार (2 मई ) को 51 सैंपल बीकानेर भेजे हनुमानगढ़ से अब तक कुल 1188 कोरोना सैंपल भेजे जा चुके हैं बीकानेर

हनुमानगढ़, 2 मई। कोरोना संक्रमण को लेकर शनिवार को कुल 51 कोरोना संदिग्धों के सैंपल जिला अस्पताल से बीकानेर भेजे गए हैं। पीएमओ डॉ एमपी शर्मा और जिला अस्पताल के मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि जिन 51 लोगों के सैंपल बीकानेर भेजे गए हैं। उनमें नोहर के निमला और मेघाना से 20 रैंडम सैंपल, 19 पुलिस जवानों के सैंपल,4 जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड के नर्सिंग स्टॉफ, 2 सूरेवाला से जिनकी महाराष्ट्र के नांदेड़ से ट्रेवल हिस्ट्री रही है, 2 डबलीवास मौलवी से जिनकी पंजाब में आए पोजिटिव केस के कॉन्टेंट में रहने की हिस्ट्री रही है, 1 बॉम्बे हॉस्पिटल का मरीज, 1 जिला अस्पताल का इलैक्ट्रीशियन और 1 चाइयां का निमोनिया लक्ष्ण मरीज का सैंपल शामिल है। डॉ एमपी शर्मा और डॉ शंकर सोनी ने बताया कि इससे पहले शनिवार शाम को 30 अप्रैल को बीकानेर भेजे गए सभी 43 सैंपल की रिपोर्ट आई जो नेगेटिव थी। इसमें 26 पुलिस जवानों की, 2 गंधेली और प्रेमनगर की, 4 जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड के गार्डों की, 2 जिला अस्पताल के कैंटिन स्टाफ और एक जिला अस्पताल के धोबी के सैंपल के अलावा रावतसर के 6 रैंडम सैंपल की रिपोर्ट शामिल थी। अब 1 मई को बीकानेर भेजे गए 13 और 2 मई को भेजे जा रहे 51 सैंपल यानि कुल 64 सैंपल की रिपोर्ट पैंडिंग है। डॉ शंकर सोनी ने बताया कि शनिवार तक जिला अस्पताल से कुल 1188 सैंपल बीकानेर भेजे जा चुके हैं। जिनमें से 1111 नेगेटिव, 11 पॉजिटिव (11 के अलावा पॉजिटिव महिला का 3 दिन बाद भेजा गया सैंपल और जोगीवाला के मरीज का दूसरा सैंपल भी पॉजिटिव आया था) और 64 सैंपल की रिपोर्ट पैंडिग है। कुल 11 पोजिटिव मरीजों में से 2 बिल्कुल ठीक हो चुके हैं और जंक्शन स्थित किसान भवन क्वारेंटाइन सेंटर में है। इनकी एक और सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आते ही इन्हें घर भेज दिया जाएगा। 9 अन्य को जिला अस्पताल से क्वारेंटाइन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। अब जिला अस्पताल में 11 में से केवल 1 जोगीवाला का मरीज भर्ती है जिसका इलाज चल रहा है।

Top News