वेब पोर्टल के जरिए अधिकारियों, कार्मिकों का डाटाबेस संकलन हुआ आसान

एडीएम की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में डीआईओ ने दी पूरी जानकारी हनुमानगढ़, 11 दिसंबर। पंचायत आम चुनाव 2020 हेतु जिले में पदस्थापित कार्मिकों का डाटाबेस संकलित करने हेतु वेब पोर्टल www.zilahanumangarh.in पद बनाया गया है। जिसमें अधिकारियों और कार्मिकों से संबंधित सूचनाएं ऑन लाइन प्रविष्ट और अपलोड करवाने हेतु विभाग वार लोगिन आई.डी ( एडमिन और ऑपरेटर स्तर) बनाई गई है। एडीएम श्री अशोक कुमार असीजा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में सभी विभागों से संबंधित कार्मिकों और डाटा इंट्री ऑपरेटर्स को इसका विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया गया। एडीएम ने बताया कि पूर्व में चुनाव से समय सभी विभागों के कार्मिकों का डाटा संकलन सॉफ्ट कॉपी व हार्ड कॉपी में मंगवाकर एकत्रित करने की प्रक्रिया में काफी श्रम व समय लगता था। उक्त पोर्टल से डाटा संकलन की प्रक्रिया में सुधार होगा। बैठक में एडीएम ने सभी कार्मिकों और डाटा एंट्री ऑपररेटर्स को उक्त कार्य निर्धारित समय में किए जाने के सख्त निर्देश दिए। बैठक में डाटा प्रविष्ठी का डेमो एवं प्रक्रिया के संबंध मं जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी श्री शैलेन्द्र द्वारा विस्तृत रूप से बताया गया। गौरतलब है कि मंगलवार को जिला स्तरीय अधिकारियों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन द्वारा सभी अधिकारियों को संबंधित विभाग में पदस्थापित सभी अधिकारियों और कार्मिकों से संबधित डाटा दिनांक 16 दिसंबर 2019 तक ऑन लाइन अपलोड करवाने के लिए निर्देशित किया गया था।

Top News