महाराजा गंगासिंह विष्वविद्यालय, बीकानेर के तत्वाधान में अन्तर महाविद्यालय हाॅकी प्रतियोगिता 2019-20 का आयोजन

हनुमानगढ़टाउन. महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय, बीकानेर के तत्वाधान में अन्तर महाविद्यालय हाॅकी प्रतियोगिता 2019-20 का आयोजन नेहरू मैमोरियल विधि महाविद्यालय, हनुमानगढ़टाउन में हुआ। खेल प्रतियोगिता का उद्द्याटन आयोजक सचिव श्री कमलदीप सिंह बराड़ ने मैदान पर टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उद्द्याटन समारोह में मुख्य अतिथि ओलम्पियन जगसीर सिंह (अर्जुन अवार्डी) विशिष्ट अतिथि बालकृष्ण थरेजा, विश्वविद्यालय प्रतिनिधि डाॅ0 रेखा भारद्वाज एवं पर्यवेक्षक केसरी सिंह बिका उपस्थित थे। श्री जगसीर सिंह ने खिलाड़ियों के साथ अपने अनुभवों को साझा करते हुए प्रोत्साहित किया कि अगर आप को जीवन में आगे बढ़ना है तो खेल के साथ साथ आपको शिक्षा को भी सच्ची निष्ठा एवं परिश्रम से करना होगा। जगसीर सिंह ने खिलाड़ियों को किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए अनुशासित रहने के लिए प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि बालकृष्ण थरेजा ने बताया कि हनुमानगढ़ की धरती खिलाड़ियों के सन्दर्भ में हमेशा से उपजाऊ रही है किन्तु समय के साथ खेलों के प्रति शहर का विद्यार्थियों व जनप्रतिनिधियों का रूझान घटा है, मौजूदा परिस्थितियों में खेलों को बढ़ावा देने की आवश्यकता है। महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ0 मनोज कुमार जाखड़ ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल सिर्फ शारीरिक और मानसिक स्वस्थतता का ही माध्यम नही अपितु खेल से अनुशासन टीम भावना और आपसी सहयोग के गुणों का विकास होता है, जो कि जीवन पथ पर आगे बढ़ने के लिए अति आवश्यक है। प्रतियोगिता का प्रथम मैच बाल विकास आदर्श महाविद्यालय, नोहर एवं डाॅ0 बी0 आर0 ए0 राजकीय महाविद्यालय, श्रीगंगानगर के बीच हुआ, जिसमें बाल विकास आदर्श महाविद्यालय, नोहर विजयी रहा। प्रतियोगिता का दुसरा मैच राजकीय महाविद्यालय, करणपुर एवं राजकीय महाविद्यालय, नोहर की बीच हुआ, जिसमें राजकीय महाविद्यालय, करणपुर विजयी रहा। प्रतियोगिता में तीसरा मैच राजकीय एन0 एम0 पी0जी0 महाविद्यालय, हनुमानगढ़ टाउन एवं ज्ञान ज्योति महाविद्यालय, करणपुर के बीच हुआ, जिसमें राजकीय एन0 एम0 पी0जी0 महाविद्यालय, हनुमानगढ़ टाउन विजयी रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय निदेशक अमित महेश्वरी, वरिष्ठ व्याख्याता डाॅ0 के0बी0 ओझा, व्याख्याता डाॅ0 ब्रजेश अग्रवाल, मो0 इमरान, डाॅ0 अजवर खान, आर0 डी0 बन्सल, कपिल देव, मनीष स्वामी, पुष्पेन्द्र, हाॅकी टीमों के कोच नसीर सिंह, मस्तान सिंह, हरवीर सिंह (हैरी), गुरदीपसिंह, प्रहलाद सिंह और महाविद्यालय के समस्त छात्र/छात्राए एवं महाविद्यालय कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।

Top News