taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

त्रिपुरा के 11वें सीएम बने माणिक साहा, राजभवन में हुआ शपथग्रहण

अगरतला: त्रिपुरा बीजेपी के प्रमुख माणिक साहा (Tripura CM Manik Saha) ने रविवार को राज्य के सीएम पद की शपथ ले ली है। वह त्रिपुरा के 11 मुख्यमंत्री हैं। माणिक ने 6 साल पहले कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जॉइन की थी। राजधानी अगरतला स्थित राज भवन में शपथग्रहण कार्यक्रम आयोजित हुआ। इससे पहले शनिवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में माणिक साहा को विधायक दल का नेता चुना गया था। अगले साल होने वाले त्र‍िपुरा व‍िधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी आलाकमान ने माण‍िक साहा पर बड़ा दांव लगाया है। शनिवार शाम को बिप्लव देव ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद आनन-फानन में विधायक दल की बैठक बुलाई गई जिसमें सर्वसम्मति से माणिक साहा को विधायक दल का नेता नियुक्त किया गया। बिप्लब देव से विधायक थे नाराज ब‍िप्‍लब देब को लेकर काफी समय से पार्टी के अंदर सब कुछ ठीक नहीं था। कुछ बीजेपी व‍िधायक भी उनसे खफा बताए जा रहे थे। इसके अलावा बिप्लब देब के व‍िवाद‍ितों बयानों के चलते भी पार्टी की फजीहत होती रही है। ऐसे में बीजेपी ने माण‍िक साहा को अहम जिम्मेदारी सौंपी है जो क‍ि त्र‍िपुरा बीजेपी के अध्‍यक्ष भी हैं। कौन हैं माणिक साहा? त्र‍िपुरा के नए मुख्‍यमंत्री माणिक साहा पेशे से डेंटिस्ट हैं। साहा ने इस साल की शुरुआत में त्रिपुरा से एकमात्र राज्यसभा सीट जीती थी। 2016 में वह कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे। 2020 में उन्हें बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था। गौरतलब है कि 2018 में बीजेपी ने 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में 25 साल पुराने कम्युनिस्ट शासन को समाप्त करते हुए शानदार जीत दर्ज की थी।

Top News