taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

शोपियां के रखमा एनकाउंटर में 21 दिन पुराना आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

श्रीनगर,जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) रखमा (Rakhma) इलाके में शुक्रवार की सुबह सुरक्षाबलों व आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ (Encounter) में 21 दिन पुराना आतंकी मार गिराया गया। आतंकी की पहचान मुजीब लोन के रुप में हुई है। वह रेडवनी कुलगाम का रहने वाला था और नौ सितंबर को ही आतंकी बना था। सुरक्षाबलों को इलाके में दो से तीन आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। ऐसे में आतंकी के मारे जाने के बाद भी सुरक्षाबलों ने आसपास के क्षेत्र में अपना सर्च ऑपरेशन जारी रखा है। बांडीपोरा में दो आतंकियों को किया था ढेर अभी चार दिन पहले ही रविवार को उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा स्थित वाटनिरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर सहित दो आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली थी। मारे गए दोनों आतंकियों ने भाजपा नेता शेख वसीम बारी, उनके भाई उमर सुल्तान और पिता बशीर अहमद शेख की गत 8 जुलाई 2020 की हत्या कर दी थी। मारे गए दोनों आतंकियों की पहचान आजाद शाह और आबिद हक्कानी के रूप में हुई। आतंकी आबिद लश्कर-ए-तैयबा संगठन का जिला कमांडर था जबकि आतंकी आजाद भाजपा नेताओं की हत्या में शामिल था। इन आतंकियों के कब्जे से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए। उड़ी सेक्टर के आसपास तलाशी अभियान में धरा गया पुराना आतंकी बता दें कि पिछले कुछ सप्ताह में उड़ी सेक्टर (Uri Sector) के आसपास के इलाकों में सेना के जवानों ने तलाशी अभियान चलाया। इस क्रम में शनिवार को जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में 19 साल तक चली तलाश के बाद हिज्बुल मुजाहिदीन के एक पूर्व आतंकी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली। पुलिस के अनुसार रियासी के अरनास का निवासी दुल्ला उर्फ जमील तीसरा पूर्व आतंकवादी है, जिसे पिछले 11 दिनों में किश्तवाड़ में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को इस बारे में सूचना मिली थी जिसके बाद छापा मार दुल्ला को गिरफ्तार किया।

Top News