कमलेश तिवारी मर्डर: हत्यारोपी अशफाक ने फेसबुक पर रोहित सोलंकी के नाम से बनाई थी आईडी!

लखनऊ कमलेश तिवारी हत्याकांड में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। अब इस केस में फेसबुक के जरिए दोस्ती करने और मीटिंग फिक्स करने की बात भी सामने आई है। यूपी पुलिस ने इस केस के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर केस का पहले ही खुलासा कर दिया था। लेकिन अब पता चला है कि इनमें से एक आरोपी अशफाक ने फेसबुक पर रोहित सोलंकी के नाम से आईडी बनाई थी। इस आईडी के जरिए ही रोहित बने अशफाक ने कमलेश तिवारी से संपर्क साधा था। कमलेश तिवारी उसके फेसबुक फ्रेंड बन गए थे। वह अपने छ्द्मनाम रोहित से ही कमलेश से चैट किया करता था। रिपोर्ट्स के मुताबिक फेसबुक पर बातचीत के दौरान ही उसने कमलेश से मुलाकात का वक्त मांगा था। इससे साफ है कि हिंदू समाज पार्टी के संस्थापक कमलेश की हत्या की प्लानिंग बीते कई महीनों से चल रही थी। रोहित सोलंकी के नाम से बनी आईडी से पता चलता है कि इसी साल 16 मई को अशफाक ने इसे बनाया था। यही नहीं पूरी चालाकी के साथ उसने इस आईडी पर अपनी कोई फोटो या पहचान जाहिर नहीं की थी। हालांकि इससे यह पता चलता है कि वह सूरत में ही रहता था। इसके अलावा अशफाक ने इस फेसबुक आईडी की प्रोफाइल पिक के तौर पर हिंदू समाज पार्टी का बैनर ही लगा रखा था, जिसकी टैगलाइन थी, 'एक कदम हिंदुत्व की ओर'। परिवार से मिले योगी, अखिलेश ने कसा तंज इस बीच रविवार को कमलेश तिवारी के परिजनों से यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की और हरसंभव मदद का वादा किया। दूसरी तरफ विपक्षी नेता अखिलेश यादव ने इस कांड पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि उम्मीद है कि सीएम ऐसी ही हमदर्दी हाल में अन्य जिलों में मारे गए लोगों के परिवारवालों के प्रति भी दिखाएंगे।

Top News