taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

एमसीएचएन सेशन के दौरान ग्लोबल हैंड वॉशिंग डे का आयोजन

हनुमानगढ़। प्रतिवर्ष 15 अक्टूबर को ‘ग्लोबल हैंड वाशिंग डे‘ मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य ‘हैंड हाइजिन‘‘ के बारे में जागरूकता विकसित करना है। गुरुवार को जिले में ‘एमसीएचएन दिवस‘ का आयोजन किया गया और इस दौरान सभी पीएचसी और आंगनबाड़ी केंद्रों पर “हैंड वाशिंग डे” के तहत आने वाले सभी लोगों के हाथ धुलवाकर स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अरूण कुमार ने बताया कि हमारे जीवन में स्वास्थ्य की दृष्टि से स्वच्छता एवं हैंड हाइजिन का बहुत महत्व है। कोरोना महामारी के दौरान इसका महत्व अधिक बढ़ जाता है, क्योंकि कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए जो तीन सावधानियां अपनाई जा रही हैं। उनमें से हैंड वाशिंग यानि बार-बार हाथ धोना एक महत्वपूर्ण सावधानी है। इसी क्रम में लोगों को हैंड वाशिंग व हैंड हाइजिन के लिए जागरूक करने के लिए आज जिले के सभी पीएचसी और आंगनबाड़ी केन्द्रों पर एमसीएचएन सेशन के दौरान हैंड वाशिंग डे का आयोजन हुआ, जिसमे चिकित्साकर्मियों द्वारा लोगों को हैंड हाइजिन के विषय मे जागरूक किया गया। उन्होंने बताया कि इस दौरान उन्हें इस बात के लिए जागरूक किया गया कि कोरोना में बचाव रखना है तो बार-बार अपने हाथ धोएं, दो-गज की सोशियल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें और नो मास्क-नो एंट्री का पालन करें। एमसीएचएन दिवस पर आज जिले में कुल 225 सैशन आयोजित किए गए, जिसमें 639 गर्भवती महिलाओं एवं 2432 बच्चों का टीकाकरण किया गया।

Top News