taaja khabar..लुधियाना से आप के कैंडिडेट सुशील कुमार रिंकू बीजेपी में शामिल, एक विधायक भी बने भाजपाई..चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष को जारी किया नोटिस, महिलाओं पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी..राजस्थान के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी:पीएम मोदी समेत 10 केंद्रीय मंत्री उतरेंगे चुनावी मैदान में; इनमें 5 सीएम, राजे, राठौड़ और पूनिया भी शामिल..दिल्ली हाई कोर्ट से सीएम केजरीवाल को राहत नहीं, अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी

ढालिया से भद्रकाली रोड पर किये जा रहे अतिक्रमण को रुकवाने की मांग

ढालिया टेम्पो यूनियन सदस्यो ने सौंप ज्ञापन हनुमानगढ़।ढालिया से भद्रकाली मंदिर वाली सड़क के दोनों तरफ मिट्टी डालकर किये गए अतिक्रमण को हटवाने की मांग को लेकर ढालिया टेम्पू यूनियन के सदस्यो द्वारा जिला कलक्टर व सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया।प्रतिनिधि मंडल में मौजूद यूनियन प्रधान रामचंद्र ने बताया कि गांव ढालिया से भद्रकाली रोड पर लगभग डेढ़ किलोमीटर तक दोनों तरफ के काश्तकारों ने दोनों तरफ मिट्टी डाल कर रोड संकरी कर दी है।उन्होंने बताया कि पूर्व में जहाँ ढालिया से हनुमानगढ़ रोड की तरफ दो वाहन एक साथ आसानी से निकल जाते थे अब नही निकल पाते। एक साथ दो वाहन आमने सामने से निकलने के लिए रोड संकरी होने से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।ज्ञापन में सड़क पर मिट्टी डालने वाले काश्तकारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सड़क को सही रूप में लाने की मांग की गई है जिससे कि माता भद्रकाली मंदिर आने जाने वाले व ग्रामीणों के साथ कोई दुर्घटना घटित न हो सके।इस दौरान राजेन्द्र सिंह,बलदेव सिंह,गुरदेव सिंह,जंगीर सिंह,बब्बू खान,इंद्रजीत,पाला सिंह,मुकरम खान, नयाज खान,पाला सिंह आदि मौजूद थे।

Top News