taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

अब निमोनिया से नहीं होगी बच्चों की मौत, वैक्सीन लॉन्च करने की तैयारी

मिर्ज़ापुर नवजात शिशुओं की निमोनिया जैसी घातक बीमारी से अब मौत नहीं होगी। केन्द्र व प्रदेश सरकार बच्चों को निमोनिया से बचाने के लिए आठ अगस्त को नई वैक्सीन लांच करने जा रही है। न्यूमोकोकल बैक्टीरिया से होने वाले निमोनिया व अन्य बीमारियों से बचाव के लिए वैक्सीन को स्वास्थ्य विभाग 8 अगस्त को लांच करने की तैयारी में है। स्वास्थ्य महकमा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों से इस वैक्सीन को लांच करने की तैयारी में है। देश व प्रदेश के लाखों बच्चें हर साल निमोनिया की चपेट में आकर अपनी जान गवां देते हैं। इसलिए विभाग की तरफ से चलाये जा रहे नियमित टीकाकरण अभियान में पीसीवी को शामिल करने का निर्णय लिया गया है। इस टीके को लगाने से बच्चों को निमोनिया, डायरिया जैसे तमाम गंम्भीर बीमारियों से बचाया जा सकेगा। इस टीके के आ जाने से निमोनिया, सर्दी, जुखाम, मस्तिष्तक बुखार को रोका जा सकेगा। अभी तक बच्चों में लगने वाले बीसीजी, ओरल पोलियो, हेपेटाइटिस बी, पेनटावैनेलट, ओपीवी, एफआईपीवी, पीसीबी, रोटावायरस, एमआर, मिजिलेल्स, रूबेला व विटामिन ए का टीका लगाया जाता रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वीके तिवारी ने बताया की यह वैक्सीन 8 अगस्त को लॉन्च होगी। इसे एक साथ 56 जिलों में लॉन्च किया जाएगा। इस पर ज्यादा जानकारी देते हुए अपर मुख्य चिकित्साधिकारी नीलेश श्रीवास्तव ने बताया की इस पीसीवी वैक्सीन की ऑनलाइन कार्यशाला 24 और 25 जुलाई को आयोजित की जाएगी। जिसे जनपद के 2 दर्जन चिकित्सको को WHO के विशेषज्ञों के जरिए प्रशिक्षित किया जाएगा।

Top News