जंक्शन के सुरेशिया में निकला कोरोना पोजिटिव, प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने रात्रि में ही संभाला मोर्चा

हनुमानगढ़, 12 मई। बीकानेर से आई कोरोना सैंपल रिपोर्ट में जंक्शन के सुरेशिया इलाके के रहने वाले एक व्यक्ति के कोरोना पोजिटिव निकलते ही प्रशासन और पुलिस के अधिकारियो ने रात्रि में ही फिल्ड में मोर्चा संभाल लिया। रात को ही प्रशासन और पुलिस के अधिकारी सुरेशिया में कोरोना पोजिटिव व्यक्ति के घर पहुंच गए और उसके घर के आसपास के इलाके में कर्फ्यू लगाने की तैयारी शुरू कर दी। देर रात को वहां कर्फ्यू लगा भी दिया गया। इस दौरान एडीएश्नल एसपी श्री जस्साराम बोस, एसडीएम हनुमानगढ़ श्री कपिल यादव, नगर परिषद कमीश्नर श्री शैलेन्द्र गोदारा, सीओ श्री अंतर सिंह श्योराण, तहसीलदार श्री सत्यनारायण सुथार, नगर परिषद के श्री जगदीश सिराव समेत अन्य अधिकारियों ने मौके का मुआयना कर कर्फ्यू लगाने वाले इलाके को चिन्हित किया। वहीं जिला कलक्ट्रेट में एडीएम श्री अशोक असीजा और न्याय शाखा प्रभारी श्री सुरेन्द्र डोगीवाल ने कर्फ्यू आदेश बनाने को लेकर तैयारियों में जुट गए थे। न्याय शाखा ने देर रात तक कार्य करते हुए अन्य आदेश भी निकाले।

Top News