taaja khabar..के. कविता ने केजरीवाल-सिसोदिया के साथ मिलकर शराब नीति में कराया बदलाव', ईडी का बड़ा दावा..फिर से मोदी' के नारों से गूंजा कोयंबटूर, फूलों की बारिश के बीच प्रधानमंत्री ने किया रोड शो..लोकसभा चुनाव में संतों को प्रतिनिधित्व की मांग

कांग्रेस का बड़ा आरोप, 'नमस्ते ट्रंप' की वजह से गुजरात में फैला कोरोना

अहमदाबाद, 06 मई 2020, कोरोना वायरस देश में तेजी से फैलता जा रहा है और गुजरात उन राज्यों में है जो इस खतरनाक बीमारी से सबसे ज्यादा त्रस्त हैं. इस बीच गुजरात में कोरोना को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है. कांग्रेस ने आरोप लगाते हुए कहा कि 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम की वजह से गुजरात में कोरोना फैलना शुरू हुआ और इस मामले की जांच की जानी चाहिए. गुजरात में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले के बाद कांग्रेस ने 24 फरवरी को अहमदाबाद में आयोजित ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को लेकर विजय रूपाणी सरकार को आड़े हाथों लिया है. गुजरात कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित चावड़ा ने आरोप लगाया है कि ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम की वजह से राज्य में कोरोना फैलाना शुरू हुआ है. गंभीर प्रयास क्यों नहीं शुरू किए? गुजरात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम को लेकर गुजरात हाईकोर्ट में एक आवेदन दायर किया जाएगा. याचिका के तहत कार्यक्रम की न्यायिक जांच की मांग की जाएगी अमित चावड़ा ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अभिवादन समिति और गुजरात क्रिकेट संघ के खिलाफ जांच की मांग की जाएगी. जनवरी के पहले सप्ताह से ही भारत सरकार कोरोना की गंभीरता से अवगत थी, बावजूद इसके एहतियाती कदम क्यों नहीं उठाए गए? कोरोना के जरिए बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए अमित चावड़ा ने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने पहले ही आगाह किया था कि यह बीमारी इंसान से इंसान के बीच फैल रही है. हालांकि, सरकार ने बीमारी की गंभीरता को नजरअंदाज किया और राजनीतिक लाभ के लिए ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम का आयोजन किया. उन्होंने कहा कि 'नमस्ते ट्रंप' कार्यक्रम डब्ल्यूएचओ के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर अनजाने में हुई गलती नहीं है, बल्कि यह आपराधिक लापरवाही है.

Top News