taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

जिलें में अब एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं जोगीवाला का कोरोना पॉजिटिव मरीज भी हुआ नेगेटिव

रविवार (3 मई )को 16 सैंपल बीकानेर भेजे हनुमानगढ़ से अब तक कुल 1205 कोरोना सैंपल भेजे जा चुके हैं बीकानेर हनुमानगढ़, 3 मई। जिले में अब एक भी कोरोना पोजिटिव मरीज नहीं है। जोगीवाला के पोजिटिव मरीज की सैंपल रिपोर्ट भी रविवार को नेगेटिव आ गई। इसके साथ ही जिले के सभी 11 कोरोना पोजिटिव मरीज नेगेटिव हो चुके हैं। जिले के कोरोना प्रभारी और पीएमओ डॉ एमपी शर्मा और मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि रविवार सुबह 1 मई को बीकानेर भेजे गए 13 सैंपल की रिपोर्ट आई जिनमें से 10 की रिपोर्ट नेगेटिव और तीन के रिपीट सैंपल मांगे गए थे। जिन 10 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई उसमें जोगीवाला के पोजिटिव मरीज का सैंपल भी शामिल था, जो नेगेटिव आया। इसके अलावा महाराष्ट्र के नांदेड़ से आए नुकेरा के दो लोगों और एक किकरवाली के व्यक्ति का रिपीट सैंपल मांगा गया है। पीएमओ डॉ एमपी शर्मा और मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि जिले में अब कोई कोरोना पोजिटिव मरीज नहीं बचा है। सभी 11 मरीज नेगेटिव हो चुके हैं। कुल 11 पोजिटिव मरीजों में से 2 बिल्कुल ठीक हो चुके हैं और जंक्शन स्थित किसान भवन क्वारेंटाइन सेंटर में है। इनकी एक और सैंपल रिपोर्ट नेगेटिव आते ही इन्हें घर भेज दिया जाएगा। 9 अन्य को जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कर क्वारेंटाइन सेंटर में शिफ्ट कर दिया गया है। अब जिला अस्पताल में 11 में से केवल 1 जोगीवाला का मरीज भर्ती है जिसका एक सैंपल नेगेटिव आ चुका है। दूसरा सैंपल नेगेटिव आते ही इसे क्वारेंटाइन सेंटर में शिफ्ट कर दिया जाएगा। कोरोना संक्रमण को लेकर रविवार को कुल 16 कोरोना संदिग्धों के सैंपल जिला अस्पताल से बीकानेर भेजे गए हैं। जिला अस्पताल के मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ शंकर सोनी ने बताया कि जिन 16 लोगों के सैंपल बीकानेर भेजे गए हैं। उनमें 1 हनुमानगढ़ जंक्शन से जिसकी अबोहर ट्रेवल हिस्ट्री रही है, 1-1 कोरोना संदिग्ध नोहर, चाइयां और मीरा कॉलोनी से, 3 रिपीट सैंपल जो पहले 1 मई को भेजे गए थे। इसके अलावा जिले के पहले दो कोरोना पोजिटिव मरीजों के रिपीट सैंपल और एक जोगीवाला के कोरोना पोजिटिव रहे मरीज का सैंपल, 2 जिला अस्पताल के गार्ड, 4 जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड के नर्स स्टाफ के सैंपल शामिल हैं। डॉ शंकर सोनी ने बताया कि शनिवार तक जिला अस्पताल से कुल 1205 सैंपल बीकानेर भेजे जा चुके हैं। जिनमें से 1121 नेगेटिव, 11 पॉजिटिव (11 के अलावा पॉजिटिव महिला का 3 दिन बाद भेजा गया सैंपल और जोगीवाला के मरीज का दूसरा सैंपल भी पॉजिटिव आया था) और 68 सैंपल की रिपोर्ट पैंडिग है।

Top News