जम्मू-कश्मीर: रामपुर सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन, एक जेसीओ शहीद

श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के रामपुर सेक्टर में बुधवार को पाकिस्तान की सेना द्वारा किए गए सीजफायर उल्लंघन में इंडियन आर्मी के एक जेसीओ शहीद हो गए। पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का भारतीय सेना के जांबाज जवानों द्वारा भी मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। पाकिस्तान की ओर से हाजीपीर क्षेत्र और उरी में सुबह तकरीबन 11 बजकर 30 मिनट पर गोलीबारी की गई। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान की सेना ने रिहायशी इलाकों को भी निशाना बनाया। इसकी वजह से दो आम नागरिक भी जख्मी हो गए। पाकिस्तानी सैनिकों ने बारामूला जिले के सेक्टर में कई सैन्य ठिकानों और आम नागरिकों को निशाना बनाते हुए छोटे हथियारों से हमला किया। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में इंटरनैशनल बॉर्डर के अग्रिम इलाकों में पाकिस्तानी सैनिकों ने मंगलवार पूरी रात गोलाबारी की। इसकी वजह से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पसर गया। अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से चंदवा और हीरानगर सेक्टर में मंगलवार रात फायरिंग और शेलिंग शुरू हुई थी। इसके बाद बीएसएफ के जांबाज जवानों ने पाकिस्तान की इस हरकत का उन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया। परिणामस्वरूप दोनों तरफ से रातभर लगातार फायरिंग होती रही। पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी पाकिस्तान की ओर से की जा रही इस कायराना हरकत को देखते हुए हीरानगर में कुछ लोग सड़कों पर उतर आए। इसके बाद उन्होंने आम नागरिकों को निशाना बनाए जाने पर आक्रोश व्यक्त करते हुए पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही लोगों ने कहा कि पाकिस्तान को दोटूक जवाब देना चाहिए। गिरफ्तार किए गए थे आतंकी इससे पहले जम्मू-कश्मीर के बारामूला और शोपियां जिलों में अलग-अलग अभियानों में लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकी और जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस टीम इन आतंकियों से पूछताछ कर रही है। इसी महीने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी बैट टीम के हमले की बड़ी साजिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो स्पेशल सर्विस ग्रुप कमांडो को मार गिराया था। एक जवान भी हुआ था शहीद भारतीय सेना ने इस हमले को पुंछ जिले में लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) से सटे सुंदरबनी सेक्टर में नाकाम किया था। इसके अलावा बैट टीम के हमले में भारतीय सेना का एक जवान शहीद भी हुआ था।

Top News