एकमात्रा शिक्षा ही है जो जिंदगी में गुणात्मक परिवर्तन ला सकती है इसलिए बच्चों को बीच में पढाई कभी ना छुड़ाएं- कलक्टर

नवां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वृहद बाल सभा में हिस्सा लेते हुए बोले जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन बाल सभा में जिला कलक्टर ने संविधान के महत्व के बारे में भी बताया हनुमानगढ़, 24 दिसंबर। एकमात्रा शिक्षा ही है जो किसी के जिदंगी में गुणात्मक परिवर्तन ला सकती है। लिहाजा बच्चों को हर हाल में स्कूल भेजना चाहिए। ये कहना है जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन का जो मंगलवार को नवां के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित वृहद बाल सभा में हिस्सा लेते हुए बच्चों और उनके परिजनों को संबोधित कर रहे थे। जिला कलक्टर ने कहा कि कई बार देखने में आता है कि लड़कियों को बीच में ही पढ़ाई छुड़ा दी जाती है। जो किसी भी रूप में सही नहीं है। बच्चों को हर हाल में शिक्षा दी जानी चाहिए। शिक्षा से ही जिंदगी में गुणात्मक बदलाव आ सकता है। पढाई करने के बाद बच्चे सरकारी नौकरी में जाए या प्राइवेट नौकरी करे या बिजनेस करे। ये बच्चे के इंटरेस्ट पर निर्भर है। लेकिन पढ़ाई पूरी अवश्य करवाई जाए। जिला कलक्टर ने बच्चों को संविधान के महत्व के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए कहा कि भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा संविधान है। संविधान का निर्माण व्यापक विचार विमर्श के बाद संविधान सभा ने किया। संविधान ने सबको बराबरी का हक दिया हुआ है। किसी भी व्यक्ति के साथ जाति धर्म इत्यादि के जरिए भेदभाव नहीं किया जा सकता। समानता के साथ साथ अब शिक्षा का अधिकार भी सबको है। जिला कलक्टर ने बाल सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चों को जिंदगी में एक उद्देश्य के साथ पढाई करनी चाहिए। इससे पहले जिला कलक्टर ने विभिन्न प्रतियोगिता के विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर सीडीईओ श्री तेजा सिंह गदराना ने बताया कि इस बार वृहद बाल सभा की थीम संविधान की जानकारी देना था। लिहाजा सभी वक्ताओं ने संविधान के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। बच्चों ने भी संविधान के बारे में भाषण दिया। श्री गदराना ने संबोधित करते हुए कहा कि जिले का शिक्षा विभाग राज्य भर में प्रथम स्थान पर है और राजस्थान राज्य पूरे देश में दूसरे स्थान पर है। ये सब शिक्षकों, छात्र छात्राओं और उनके परिजनों के शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के कारण है। इस अवसर पर पार्षद श्री तरूण विजय ने कहा कि जिले का शिक्षा विभाग ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। इसके पीछे जिले भर का स्कूल स्टॉफ है। उन्होने कहा कि जिला कलक्टर के नेतृत्व में जिला कई क्षेत्रों में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल रहा है। ये बेहद खुशी की बात है। इस अवसर पर जिला कलक्टर के अलावा सीडीईओ श्री तेजा सिंह गदराना, सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी श्री सुरेेश बिश्नोई, पार्षद श्री तरूण विजय, नवां सरपंच श्री सफी मोहम्मद समेत स्कूल स्टॉफ, एसडीएमसी कमेटी सदस्य, स्कूल के छात्रा छात्राएं और उनके परिजन बड़ी संख्या में मौजूद थे।

Top News