गुरूनानक देव जी का 550वां प्रकाश उत्सव- सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए की हनुमानगढ़ से सुल्तानपुर लोधी के लिए 27 निशुल्क स्पेशल बसों की व्यवस्था

जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन और जत्थेदार बाबा बलकार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर कर किया रवाना नोडल अधिकारी सीईओ जिला परिषद और सहायक नोडल अधिकारी डीटीओ ने संभाली सारी व्यवस्था हनुमानगढ़, 12 नवम्बर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देश पर सिखों के पहले गुरू गुरूनानक देवजी के 550वें प्रकाश उत्सव के अवसर पर मंगलवार को जिले से कुल 27 निशुल्क स्पेशल बसें सुल्तानपुर लोदी के लिए रवाना की गई। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन और टाउन गुरूद्वारे के जत्थेदार बाबा बलकार सिंह ने टाउन के सुखासिंह मेहताब सिंह गुरूद्वारे से कुल आठ बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। खास बात ये कि पहले कुल चार बसें ही टाउन गुरूद्वारे से सुल्तानपुर लोदी के लिए रवाना करनी थी लेकिन सरकार के निर्णय की जानकारी अन्य श्रद्धालुओं को होने पर उनमें सुल्तानपुर लोदी जाने के लिए जबर्दस्त उत्साह देखा गया। मौके पर ही जिला कलक्टर ने यात्रियों की संख्या के अनुरूप और बसों की व्यवस्था करने के निर्देश डीटीओ को दिए तो डीटीओ श्री जगदीश अमरावत ने तत्परता दिखाते हुए आधे घंटे में ही चार और बसें मंगवाकर सभी यात्रियों को सुल्तानपुर लोदी के लिए निशुल्क रवाना किया। बसों की रवानगी को लेकर पूरी व्यवस्था जिला परिषद सीईओ और इस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री परशुराम धानका और सहायक नोडल अधिकारी व डीटीओ श्री जगदीश अमरावत ने संभाली। वहीं जिले भर की विभिन्न तहसीलों से बसों को सुल्तानपुर लोदी के लिए संबंधित एसडीएम और अन्य अधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया किया। जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत के निर्देश पर जिले भर से कुल 26 बसें सुल्तानपुर साहिब के लिए मंगलवार को रवाना की गई। श्रद्धालुओं की मांग पर एक बस रावतसर से बुधवार सुबह रवाना होगी। कुल 27 बसों में जिले के करीब 1400 श्रद्धालुओं को सुल्तानपुर लोदी निशुल्क यात्रा करवाई जा रही है। उन्होने कहा कि सिखों के पहले गुरू गुरूनानक देवजी का 550वां प्रकाश पर्व जिलेभर में पूरे उत्साह, उल्लास एवं व्यापक जनभागीदारी के साथ मनाया जा रहा है। समाज में भाईचारे और सामाजिक समरसता का संदेश देने वाले गुरूनानक देवजी के इस प्रकाश पर्व पर मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सालभर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर गुरूद्वारा सुखासिंह मेहताब सिंह के जत्थेदार बाबा बलकार सिंह ने कहा कि राजस्थान सरकार ने जिस तरह से गुरू नानक देवजी के 550 वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर जिस तरह से विभिन्न जिलों से निशुल्क स्पेशल बसों की व्यवस्था सुल्तानपुर लोदी के लिए की है। उसके लिए हम मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का दिल से आभार प्रकट करते हैं।उन्होने कहा कि हनुमानगढ़ जिले से 27 निशुल्क बसें भेजने की जिस तरह से शानदार व्यवस्था जिला कलक्टर और डीटीओ ने की है उसके लिए हम इन दोनों अधिकारियों का भी आभार प्रकट करते हैं। इससे पहले जिला कलक्टर सुबह करीब 9 बजे टाउन स्थित गुरूद्वारे सुखा सिंह मेहताब सिंह साहिब पहुंचे। सबसे पहले उन्होने गुरूद्वारे में मत्था टेका और सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को गुरूपर्व की बधाई दी। डीटीओ श्री जगदीश अमरावत ने बताया कि मंगलवार को जिले के विभिन्न जगहों से जो 26 बसें रवाना की गई उसमें हनुमानगढ़ टाउन गुरूद्वारा बाबा सुखासिंह मेहताब सिंह से 8 बसों में 400 यात्री, पीलीबंगा गांव गुरूद्वारा से 3 बसों में 150 यात्री, पीलीबंगा शहर गुरूद्वारे से 2 बसों में 100 यात्री,सुरेशिया, सतीपुरा, गोलूवाला, जंडवाला सिखान, मोरजंड सिखान, धौलीपाल, मसरूवाला, संगरिया गुरूद्वारा से 1-1 बस में 50-50 यात्री, गुरूद्वारा गुरू तेग बहादुर से 1 बस में 50 यात्री, टिब्बी और फतेहपुर ढालिया गुरूद्वारा से 2-2 बसों में 100-100 यात्रियों को सुल्तानपुर लोधी निशुल्क स्पेशल बसों को रवाना किया गया। रावतसर से बुधवार सुबह 7 बजे एक और बस रवाना की जाएगी। सभी बसें सुल्तानपुर लोदी से अमृतसर होते हुए वापस हनु्मानगढ़ पहुंचेगी। टाउन गुरूद्वारे से रवानगी के समय जिला कलक्टर श्री जाकिर हुसैन के अलावा सीईओ जिला परिषद श्री परशुराम धानका, पीआरओ श्री सुरेश बिश्नोई, डीटीओ श्री जगदीश अमरावत, मोटर स्पोर्ट्स के खिलाड़ी श्री गुरपिंदर सिंह (केपी), सुखासिंह मेहताब सिंह गुरूद्वारे के जत्थेदार सरदार बाबा बलकार सिंह, बाबा करनैल सिंह, कश्मीर सिंह(छिंदा), मनजिंदर सिंह, श्री राजेन्द्र सिंह रमाणा और श्री दर्शन सिंह गिल समेत सिख समुदाय के बड़ी संख्या में प्रतिनिधि मौजूद थे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने समाज में भाईचारे और सामाजिक समरसता का संदेश देने वाले गुरूनानक देवजी के इस प्रकाश पर्व पर सिख धर्मावलम्बियों के सुल्तानपुर लोधी की यात्रा में सहुलियत के लिए विशेष बसें संचालित करने के निर्देश दिए थे। इन निर्देशों की अनुपालना में सर्वाधिक 50 बसें गंगानगर जिले के गंगानगर, सूरतगढ़, सादुलशहर, रायसिंहनगर, विजयनगर, जैतसर, अनूपगढ़, घड़साना, करणपुर, पदमपुर और केसरीसिंहपुर से रवाना की गई। इसी प्रकार हनुमानगढ़ से 27 बसें, बीकानेर से 10 बसें, जोधपुर शहर से 5 बसें, कोटा शहर से 3 बसें और जयपुर शहर के राजापार्क से 3-5 बसें तथा अन्य जिलों अलवर, बूंदी से आवश्यकतानुसार पर्याप्त संख्या में बसें सुल्तानपुर लोधी जाने के लिए रवाना की गई। मुख्यमंत्री के निर्देश पर जयपुर स्थित राजस्थान विश्वविद्यालय में गुरूनानकजी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर शोध एवं अनुसंधान के लिए गुरूनानक पीठ की स्थापना की जाएगी। ---

Top News