taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

बीजेपी में जानेवालों को टीएमसी की चेतावनी- अपराध और कुकर्म धुलने वाले नहीं हैं

कोलकाता पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के नेता लगातार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो रहे हैं। इसपर टीएमसी ने कहा है कि कुछ लोग स्वार्थ और निजी लाभ के चक्कर में बीजेपी में जा रहे हैं। अगर ये लोग इस चक्कर में हैं कि बीजेपी में जाने से उनके अपराध धुल जाएंगे तो वे भ्रम में हैं। बता दें कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से ही विधायकों के अलावा पंचायत और निगम स्तर के नेता भी टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं। टीएमसी ने एक बयान जारी करके कहा है, 'पंचायतों और निगमों के कुछ सदस्य निजी हित और परोक्ष लाभ के चक्कर में बीजेपी में शामिल हुए हैं। उन्होंने इस उम्मीद में यह कदम उठाया है कि उनके अपराध और कुकर्म धुल जाएंगे। हालांकि, वे बहुत बड़े भ्रम में हैं। ऐसा कभी होने वाला नहीं है।' टीएमसी ने आगे कहा, 'अगर किसी ने कोई भी गलती या अपराध किया है तो उन्हें उसके नतीजे भुगतने ही होंगे, भले ही उन्हें बीजेपी का समर्थन क्यों ना प्राप्त हो।'

Top News