taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने पुलिस की निगरानी में एक ही फर्म के चार सैम्पल भरे

हनुमानगढ़। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने आज हनुमानगढ़ टाउन स्थित एक फर्म के चार सैम्पल संग्रहित किए। संस्थान पर उपस्थित व्यक्ति द्वारा निरीक्षण दल का सहयोग नहीं करने पर पुलिस-प्रशासन की निगरानी में जांच की गई एवं सैम्पल संग्रहित कर बीकानेर भेजे गए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि जिला कलक्टर श्रीमती रूकमणी रियार सिहाग के निर्देशन में खाद्य पदार्थों में मिलावट पर अंकुश लगाने के लिए निरीक्षण दल हनुमानगढ़ टाउन स्थित मै. गीता स्वीट्स पर खाद्य सामग्री की जांच के लिए पहुंचे। गीता स्वीट्स पर उपस्थित व्यक्ति ने निरीक्षण दल को पूरे संस्थान का निरीक्षण करने से मना कर दिया। उसका कहना था कि संस्थान के आधे स्थान में उसका परिवार निवास करता है। व्यक्ति द्वारा सहयोग नहीं करने पर पुलिस-प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। अधिकारियों का तर्क था कि गीता स्वीट्स पर उपस्थित व्यक्ति की फर्म मै. रेड ऐप्पल फूड प्रोडक्टस से गत वर्ष सैम्पल लिए गए थे, जो फेल हो गए। अतिरिक्त जिला कलक्टर को विभाग द्वारा पेश किए गए प्रकरण में आरोप सिद्ध होने पर फर्म पर अढ़ाई लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था। ऐसे में पुलिस प्रशासन के सहयोग के बाद मै. गीता स्वीट्स से पतीसा, चमचम, रसगुल्ला तथा मावा के सैम्पल संग्रहित किए गए, जो बीकानेर भिजवाए गए हैं। इस मौके पर एफएसओ रफीक मोहम्मद, एफएसओ सुदेश गर्ग एवं एफएसओ संदीप कुमार, सहायक कर्मचारी, हीरा बल्लभ सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि जिले में अगर कहीं पर मिलावटी खाद्य पदार्थ तैयार अथवा बेचान किया जाता है, तो उसकी सूचना 01552-261190 पर दी जाए।

Top News