taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

राजकीय एनएमपीजी कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह

मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार ने किया ध्वजारोहण जिले के 89 उत्कृष्ठ कार्य करने वाले कर्मचारी, खिलाड़ी, अधिकारी हुए सम्मानित हनुमानगढ, 15 अगस्त। 77वा स्वतंत्रता दिवस समारोह जिले भर में धूमधाम से मनाया गया । जिला स्तरीय समारोह टाउन के राजकीय एनएमपीजी कॉलेज ग्राउंड में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार थी। जिला स्तरीय समारोह की शुरुआत सुबह 9 बजे मुख्य अतिथि श्रीमती रुक्मणि रियार के ध्वजारोहण से हुई। ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान हुआ। तत्पश्चात मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण और मार्च पास्ट की सलामी ली। इस अवसर पर रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़े गए। राजस्थान पुलिस में कार्यरत श्री मांगीलाल भारी ने घुड़सवारी के साथ तिरंगे को सलाम किया और हैरतंगेज कारनामे दिखाए । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कलक्टर के अलावा हनुमानगढ़ विधायक चौ. विनोद कुमार, जिला प्रमुख श्रीमती कविता मेघवाल, नगर परिषद चेयरमैन श्री गणेश राज बंसल, जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर चौधरी, बिसुका उपाध्यक्ष श्री सुरेंद्र दादरी, एडीएम श्री कपिल कुमार यादव, सीईओ जिला परिषद श्रीमती सुनीता चौधरी, आरएए श्री अशोक असीजा, एडीएम नोहर श्रीमती चंचल वर्मा, श्री भूपेन्द्र चौधरी, पूर्व प्रधान श्री दयाराम जाखड़, पार्षद श्री मनोज बड़सीवाल,पार्षद श्री सुमित रिणवा, जिला परिषद सदस्य श्री मनीष मक्कासर, एएसपी श्री बी एल मीणा, एडीश्नल एसपी श्रीमती नीलम चौधरी, एसडीएम सुश्री दिव्या, एसडीएम पीलीबंगा संजना जोशी, एसडीएम टिब्बी स्वाति गुप्ता, एसडीएम नोहर श्री सत्यनारायण सुथार, एसडीएम रावतसर श्री रवि कुमार, अधीक्षण अभियंता श्री अनिल अग्रवाल, एसई जोधपुर डिस्कॉम श्री के के कसवां , सीएमएचओ श्री ओपी चाहर, बीसीएमओ डॉ ज्योति धींगड़ा, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक श्री हंसराज, एडीईओ माध्यमिक श्री रणवीर शर्मा, नगर परिषद के अधिशासी अभियंता श्री सुभाष बंसल समेत बड़ी संख्या में स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि जिला कलक्टर को परेड प्रभारी श्री सुभाष कच्छावा ने परेड का निरीक्षण करवाया। उनके नेतृत्व में परेड का आयोजन किया गया। जिसमें राजस्थान पुलिस पुरुष टुकड़ी का नेतृत्व उपनिरीक्षक श्री सुखविंदर सिंह, राजस्थान पुलिस महिला का नेतृत्व उपनिरीक्षक श्रीमती ज्योति, राजस्थान होमगार्ड का नेतृत्व प्लाटून कमांडर श्री इंद्र कुमार निनाणिया, थर्ड आरएसी का नेतृत्व श्री सुरेंद्र कुमार, एनसीसी सीनियर विंग का नेतृत्व सुनील कुमार, स्टूडेंट पुलिस केडेट (छात्र) का नेतृत्व राजकीय उमावि डब्बरवाला खुंजा की दिव्या कुमारी, स्टूडेंट पुलिस कैडेट (छात्रा) का नेतृत्व राजकीय बाउमावि टाउन की मोना कुमारी, साहब सिंह , हिन्दुस्तान स्काउट गाइड का संजय कुमार व राजस्थान राज्य स्काउट एवं गाइड का नेतृत्व विनोद कुमार ने किया। हैड कांस्टेबल श्री अजमत अली के नेतृत्व में पुलिस और एनपीएस स्कूल के बैंड ने मधुर धुन पर स्वर लहरिया बिखेरी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने 2 फरवरी, 2007 को मणिपुर में आतंकवादियों से लौहा लेते हुए शहीद हुए बीएसएफ हैड कांस्टेबल शहीद श्री ओमप्रकाश की पत्नी श्रीमती रामवंती देवी को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात जिले की 89 प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया गया। जिसमें जिले के खिलाड़ियों, सोसाइटियो, गौशालाओ और घग्घर में बाढ़ के हालात के मद्देनजर किए गए उत्कृष्ठ कार्यों के लिए अधिकारियों को सम्मानित किया गया । एडीएम श्री कपिल कुमार यादव ने राज्यपाल के नाम संदेश पढ़ा। इसके बाद श्री हजारीराम सिराव, श्री देवेंद्र पुनियां, श्री भीमसेन, श्री प्रभु दयाल, श्री गुरुप्रित, श्री मोहन लाल, श्री जनक सिंह के नेतृत्व में विभिन्न स्कूलों नेहरू मेमोरियल, सरस्वती स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर विद्यालय, राउमावि टाउन, राबाउमावि जंक्शन, डीएवी स्कूल टाउन, राउमावि डब्बरवाला खुंजा जंक्शन, एनपीएस, महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय अंग्रेजी माध्यम जंक्शन, स्वामी विवेकानंद विद्या मंदिर टाउन व महर्षि गौतम उच्च माध्यमिक विद्यालय टाउन के बच्चों ने व्यायाम प्रदर्शन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की हुई भव्य प्रस्तुति व्यायाम प्रदर्शन के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें मन की उड़ान फाउंडेशन की ओर से बच्चों ने श्री राकेश के नेतृत्व में गणेश वंदना की प्रस्तुति दी, मदान इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने मनीष परनानी के नेतृत्व में देशभक्ति गीत पर प्रस्तुति दी, डीएवी स्कूल के छात्रों ने श्री प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में क्रांति की मशाल गीत पर मनमोहक प्रस्तुति दी । व्यापार मंडल स्कूल के विधार्थियों ने रंग दे रंग दे पर श्री देशराज के नेतृत्व में रंग जमाया तो नवज्योति मूक बधिर एवं अंध विद्यालय के छात्रों ने वंदे मातरम् पर प्रस्तुति दे सबको मनमोहित कर लिया। संस्कार इंटरनेशनल स्कूल के बच्चो ने फौजी थीम पर श्री जस बराड़ के नेतृत्व में तथा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कि छात्राओं ने केसरिया देशभक्ति गीत पर श्रीमती प्रियंका के नेतृत्व में प्रस्तुति दी । जिला कलक्टर ने मतदाता जागरूकता और आगामी विधानसभा चुनाव ने मतदान प्रतिशत बढाने के उद्देश्य से सभी उपस्थितजनो को मतदान की शपथ दिलाई और सेल्फी प्वाइंट पर तिरंगे के साथ सेल्फी खींची। मंच संचालन नवज्योति मूक बधिर संस्थान के श्री भीष्म कौशिक और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सतीपुरा की सीनियर लेक्चरर श्रीमती सरिता राघव ने किया। इससे पहले सुबह 8 बजे जिला कलक्टर आवास पर जिला कलेक्टर ने ही ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात सुबह 8.15 बजे कलेक्ट्रेट में जिला कलेक्टर द्वारा ध्वजारोहण किया गया। सुबह 8 बजे ही सभी राजकीय कार्यालयों पर संबंधित विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। जिला और ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रमों में बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हुए। कार्यक्रम के अंत में एनपीएस स्कूल की बच्चियों ने श्री नरेश अठवाल के नेतृत्व में राष्ट्रगीत गाया ।

Top News