taaja khabar..लुधियाना से आप के कैंडिडेट सुशील कुमार रिंकू बीजेपी में शामिल, एक विधायक भी बने भाजपाई..चुनाव आयोग ने सुप्रिया श्रीनेत और दिलीप घोष को जारी किया नोटिस, महिलाओं पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी..राजस्थान के लिए भाजपा के स्टार प्रचारक की लिस्ट जारी:पीएम मोदी समेत 10 केंद्रीय मंत्री उतरेंगे चुनावी मैदान में; इनमें 5 सीएम, राजे, राठौड़ और पूनिया भी शामिल..दिल्ली हाई कोर्ट से सीएम केजरीवाल को राहत नहीं, अगली सुनवाई 3 अप्रैल को होगी

CM Kejriwal का ऐलान: दिल्ली में 15 अगस्त तक लगाए जाएंगे 500 तिरंगे, रखरखाव के लिए बनाई गई समिति

नई दिल्ली,दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आज एक बड़ा ऐलान किया है। सीएम के अनुसार आजादी के 75 वें वर्ष में होने पर दिल्ली में 500 स्थानों पर तिरंगा लगाए जा रहे हैं। तिरंगा सम्मान समारोह में सीएम ने कहा कि तिरंगा हमारी, आन, बान, शान और जान है। इसे देखते हैं तो हमारे सामने उन सभी शहीदों के चित्र सामने आ जाते हैं जिन्हाेंने देश को आजाद कराने में अपनी आहुतियां दी हैं। दिल्ली देश की राजधानी तो है ही अब तिरंगाें की भी राजधानी बन रही है। सम्मान समिति का होगा गठन सीएम ने कहा कि तिरंगा भारत के नाम को रिप्रजेंट करता है। हमारा प्रस्ताव है कि तिरंगा का असली सम्मान तब होगा जब समिति के लोग अपने अपने इलाके में कम से 1000 नौजवान सिपाही तैयार करें।जो समितियां ऐसा करेंगी उनके साथ अपने घर पर डिनर करूंगा।

Top News