taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

जालंधर में सब रजिस्ट्रार दफ्तर में आज भी नहीं हुई प्रापर्टी की रजिस्ट्रियां, लगातार दूसरे दिन बैरंग लौटे लोग

जालंधर। वीरवार को लगातार दूसरे दिन तहसील कंपलेक्स स्थित सब-रजिस्ट्रार दफ्तर में किसी भी तरह की प्रापर्टी की रजिस्ट्री नहीं हो सकी। इसी के चलते दिनभर लोग बैरंग लौटते रहे। बताया जा रहा है कि वीरवार को विभिन्न तरह की प्रापर्टी की रजिस्ट्री करवाने के लिए 34 लोगों ने अपाइंटमेंट ली थी, जिनकी रजिस्ट्री अब सोमवार को ही होनी संभव है। सोमवार को ही होगा लोगों का प्रापर्टी संबंधी काम उल्लेखनीय है कि होशियारपुर में सब रजिस्ट्रार पर बिना एनओसी के प्रापर्टी की रजिस्ट्री करने के आरोप में कार्रवाई की गई है। इसके विरोध में राज्य भर के सबरजिस्ट्रार हड़ताल पर चले गए हैं। भले ही यह हड़ताल 3 जून तक ही है, लेकिन शनिवार व रविवार को सरकारी छुट्टी होने के चलते अब लोगों का प्रापर्टी संबंधी काम सोमवार को ही हो सकेगा। वहीं इस हड़ताल के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में रेवेन्यू आफिसर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष गुरदेव सिंह का कहना है कि बिना किसी जांच के अधिकारियों पर कार्रवाई करना नियमों के विपरीत है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के साथ किसी भी तरह की धक्केशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए राज्य भर की यूनियन संगठित हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इंसाफ मिलने तक यूनियन के सदस्य संघर्ष करते रहेंगे। बरनाला तहसील के दफ्तर में भी खाली दिखीं कुर्सियां बता दें कि, बुधवार को इस हड़ताल के चलते बरनाला तहसील के दफ्तर में भी कुर्सियां खाली दिखाई दीं। बरनाला तहसील में आए लोगों ने कहा कि हम रजिस्ट्री करवाने आए थे, लेकिन अब बिना काम करवाए ही वापस लौटना पड़ रहा है। लोगों के चेहरों पर मायूसी साफ देखी जा सकती थी।

Top News