taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

तुम अपने पिताजी से पैसा लाते हो... यूपी विधानसभा में मौर्य पर भड़के अखिलेश, योगी ने जवाब से चुप करा दिया

उत्‍तर प्रदेश विधानसभा में बुधवार दोपहर भारी हंगामा हो गया। डेप्‍युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के लिए पूर्व सीएम और सपा नेता अखिलेश यादव ने तू-तड़ाक जैसे शब्‍दों का इस्‍तेमाल किया। यह इतिहास की सबसे विफल सरकार है: अखिलेश दरअसल, अखिलेश सदन में भाजपा सरकार पर हमलावर थे। उन्‍होंने योगी सरकार को 'इतिहास की सबसे विफल सरकार' बताया। जवाब देने मौर्य खड़े हुए। लोक भवन में बैठने को लेकर अखिलेश का ताना जवाब में डेप्‍युटी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोलने खड़े हुए। वे बोल ही रहे थे कि अखिलेश ने टोकते हुए पूछा कि आप लोक भवन में कब बैठ पाएंगे? जवाब में मौर्या ने कहा कि लोक भवन में बीजेपी का राज है। पंचर साइकिल यूपी की जनता ठीक करेगी: मौर्य जवाब में मौर्य ने अखिलेश पर कई तंज कसे। यह भी कहा कि 'साइकिल पंचर हो गई तो अब पंचर शायद उत्‍तर प्रदेश की जनता ठीक करेगी।' 'आपके मुख्‍यालय की सड़क किसने बनवाई?' अखिलेश ने खड़े होकर कहा कि 'ये PWD मंत्री रहे हैं, ये भूल गए। इनके जिले के मुख्‍यालय की सड़क किसने बनाई? बताइए... बताइए।' इसपर विधानसभा अध्‍यक्ष ने टोका कि आपस में बहस नहीं करें। 2027 में भी कमल खिलेगा: मौर्य बारी मौर्य की थी। उन्‍होंने पलटवार करते हुए कहा, '2027 में चुनाव आएगा। मैं यह मानता हूं कि फिर कमल खिलेगा।' सैफई का जिक्र करके मौर्य ने छेड़ दी दुखती रग मौर्य ने आगे कहा, आपका अभी कोई भविष्‍य नहीं है लेकिन सड़क किसने बनाई है, मेट्रो किसने बनाया है, एक्‍सप्रेसवे किसने बनाया है... जैसे लगता है आपने सैफई की जमीन बेचकर यह सब बनवा दिया है।' डेप्‍युटी सीएम पर बरस पड़े अखिलेश यादव मौर्य के सैफई का जिक्र करने पर अखिलेश फट पड़े। तुरंत सीट से खड़े हुए और गुस्‍से में कहा, 'तुम अपने... तुम अपने घर के... तुम अपने पिताजी से पैसा लाते हो बनाने के लिए। तुमने राशन बांटा तो पिताजी दिए? बप्‍प... बप्‍प..। योगी ने खुलकर किया मौर्य का बचाव इतना होना था कि सपा सदस्‍यों ने हंगामा शुरू कर दिया। अध्‍यक्ष ने सदस्‍यों को शांत कराने की कोशिश की। इस बीच सीएम योगी आदित्‍यनाथ खड़े हो गए। योगी ने कहा, 'एक घंटे से अधिक हमने नेता प्रतिपक्ष को सुना। हमने उनकी बात सुनी। इस सदन में सरकार के उप मुख्‍यमंत्री अपनी बात रख रहे हैं। बीच में रनिंग कॉमेंट्री का मतलब क्‍या है? और दूसरा, एक सम्‍मानित नेता के खिलाफ असभ्‍य शब्‍दों का प्रयाग हो, यह ठीक नहीं है। 'सैफई का सवाल नहीं, उपलब्धि गिनाने का हक' सीएम ने कहा कि 'सवाल सैफई का नहीं है। हम लोग जो विकास कार्य करा रहे हैं या आपकी सरकार के समय जो कार्य हुए होंगे, वह हमारी ड्यूटी थी। सरकार, सरकार होती है औ हर सरकार को अपनी उपलब्धि को कहने का अधिकार है।' पर्सनल नहीं कहा जाना चाहिए : अखिलेश योगी के बात खत्‍म करने के बाद अखिलेश ने कहा, 'अगर अससंदीय शब्‍द आए हैं तो उन्‍हें कार्यवाही से निकाल दिया जाए। लेकिन किसी को पर्सनल नहीं कहा जाना चाहिए।' इसके बाद केशव प्रसाद मौर्य ने अपना भाषण रिज्‍यूम किया।

Top News