taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

शिवलिंग मिलने पर वजूखाना सील...जुमे के नमाजियों को वजू करने के लिए डीएम ने मंगाए 50 लोटे और 2 ड्रम पानी

वाराणसी: वाराणसी (Varanasi) के ज्ञानवापी परिसर में शिवलिंग (Gyanvapi Masjid Shivling) मिलने के बाद यहां के वजूखाने को सील कर दिया गया है। वाराणसी के सिविल जज के आदेश पर वजूखाने को सील कर दिया गया है। ऐसे में प्रशासन के सामने चुनौती थी कि वह शुक्रवार को ज्ञानवापी में होने वाली नमाज के लिए क्या इंतजाम करेगा। वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने शुक्रवार यानि जुमे के दिन ज्ञानवापी में होने वाली नमाज़ से पहले वजू करने के लिए मस्जिद में 50 लोटे और दो ड्रम पानी का इंतजाम करा दिया है जिससे कि नमाज में कोई असुविधा ना हो। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जुमे की नमाज से पहले गुरुवार को वाराणसी के मुस्लिम प्रतिनिधियों और धर्मगुरुओं के साथ बैठक की। इस बैठक में मस्जिद परिसर में हुए बंदोबस्त की जानकारी दी गई अपील की गई कि शांति व्यवस्था को बरकरार रखा जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि ज्ञानवापी में नमाजियों को वजू करने में कोई समस्या न आए, इसके लिए मस्जिद परिसर में 2 ड्रम पानी और 50 लोटों का बंदोबस्त किया गया है। जिलाधिकारी ने इस बात की अपील की है कि जानकी परिसर में नमाज के दौरान कोई भी भड़काऊ बयान दिया जाए। इसके अलावा मुस्लिम धर्मगुरुओं से यह भी कहा गया है कि वजू खाना सील होने के बावजूद उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी ही है। जिलाधिकारी ने साफ तौर पर कहा है किसी भी परिस्थिति में कानून व्यवस्था की स्थिति को खराब नहीं होने दिया जाएगा। ऐसे में नमाज के दौरान भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे। बता दें कि ज्ञानवापी परिसर में सर्वे के दौरान जब शिवलिंग मिला उसके बाद वजू खाने को सील कर दिया गया था। फिलहाल न्यायालय के आदेश पर वजूखाने में कुल 9 ताले लगाकर इसे सील कर दिया गया है। कुछ मुस्लिम प्रतिनिधियों की तरफ से आपत्ति की गई थी, इससे नमाज करने में असुविधा होगी और शुक्रवार को मुस्लिम समुदाय के लोग परेशान होंगे। हालांकि सभी की भावनाओं का ध्यान रखते हुए प्रशासन ने इस बात का विश्वास दिलाया था कि किसी भी नमाजी को कोई असुविधा नहीं होगी।

Top News