taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने झोलाछाप डॉक्टर को पकड़ा

हनुमानगढ़। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को पीलीबंगा के गांव बिलोचावाली में रेड कर एक आरएमपी चिकित्सक को बिना लाइसेंस क्लीनिक को चलाते पकड़ा है। टीम में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. मुकेश कुमार डिग्रवाल, ड्रग इंस्पेक्टर श्वेता छाबड़ा, संत कुमार बिश्नोई, गोलूवाला एमओ डॉ. चिराग एवं गोलूवाला थाना से दो कांस्टेबल शामिल थे। सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि उन्हें एक सूचना प्राप्त हुई कि खण्ड पीलीबंगा में गांव बिलोचावाली में एक चिकित्सक एक साल से बिना किसी डिग्री एवं लाइसेंस के हार्दिक टेलीमेडिसिन के नाम से क्लीनिक चला रहा था। उन्होंने डिप्टी सीएमएचओ डॉ. मुकेश कुमार के निर्देशन में टीम बनाकर जांच के आदेश दिए। उन्होंने बताया कि टीम ने गांव बिलोचांवाली में सोमवार शाम को क्लीनिक पर रेड की। रेड के दौरान चिकित्सक से दस्तावेज दिखाने के लिए कहा गया, लेकिन चिकित्सक ना तो कोई डिग्री दिखा पाया और ही उसके पास कोई वैध लाइसेंस था। उसने अपना नाम राजेश वर्मा बताया। उसने बताया कि उसने श्रीगंगानगर की एक संस्थान से डीएमएलटी किया हुआ है। उसके क्लिनिक जांच करने पर सामान्य दवाइया मिली। वह आने वाले रोगियों के सैम्पल एकत्र करने का भी कार्य कर रहा था। डॉ. शर्मा ने बताया कि क्लीनिक को सील कर राजेश के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

Top News