taaja khabar..के. कविता ने केजरीवाल-सिसोदिया के साथ मिलकर शराब नीति में कराया बदलाव', ईडी का बड़ा दावा..फिर से मोदी' के नारों से गूंजा कोयंबटूर, फूलों की बारिश के बीच प्रधानमंत्री ने किया रोड शो..लोकसभा चुनाव में संतों को प्रतिनिधित्व की मांग

मां और बच्चों की अच्छी सेहत के लिए आयोजित हुआ मातृ, शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस

हनुमानगढ़। राज्य में कोराना संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार गतिविधियों के अलावा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसी के तहत आज जिले में मातृ, शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस का आयोजन किया गया। इसके तहत आज गर्भवती महिलाओं की एएनसी जांच, आवश्यक टीके एवं नि:शुल्क दवाइयां दी गई तथा उन्हें उचित खान-पान एवं पोषण संबंधी जानकारी भी दी गई। नवजात शिशुओं को भी टीके लगाए गए एवं आवश्यक ड्रॉप्स पिलाई गई। आरसीएचओ डॉ. विक्रमङ्क्षसह ने बताया कि जिले में आज गुरूवार को आंगनबाड़ी केन्द्रों, सब सेंटर, पीएचसी और सीएचसी पर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क और अन्य सावधानियों का पालन कर मातृ, शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस (एमसीएचएन डे) आयोजित किया गया। उन्होंने बताया कि गर्भवती महिलाओं और जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत विभिन्न जानलेवा बीमारियों से बवाव के टीके लगाए गए। साथ ही गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व एएनसी जांचें भी कर गई। डॉ. विक्रमङ्क्षसह ने बताया कि अप्रेल माह में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों पर एमसीएचएन के 1206 सत्र आयोजित किए गए, जिसमें 3969 गर्भवती महिलाओं को आवश्यक टीके लगाए गए जबकि 12313 बच्चों का टीकाकरण किया गया। इसी तरह मई में भी चिकित्सा संस्थानों पर एमसीएचएन के 1065 सत्र आयोजित किए गए, जिनमें 3579 गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया गया व 10403 बच्चों को बीमारियों से बचाव के टीके लगाए गए। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान प्रसूताओं एवं बच्चों को टीकाकरण सहित विभिन्न स्वास्थ्य सेवाएं समुचित स्वच्छता एवं सामाजिक दूरी के नियमों की पालना करते हुए सुचारू रूप से उपलब्ध कराने पर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी स्वास्थ्य अधिकारियों को दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि समस्त जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों ने एमसीएचएन डे की मोनिटरिंग भी की। ''सभी महिलाओं को गर्भावस्था में प्रसव पूर्व देखभाल, प्रसव के दौरान कुशल देखभाल और प्रसव के बाद के कई सप्ताह तक देखभाल की आवश्यकता होती है। समय पर प्रबंधन और उपचार मिलना मां और बच्चे, दोनों के लिए जीवन-मृत्यु का अंतर हो सकता है। इसलिए प्रत्येक गुरुवार को गर्भवती महिलाओं को एएनसी सुविधाएं, आवश्यक टीके एवं पोषण की जानकारी दी जाती है तथा बच्चों का भी टीकाकरण किया जा रहा है।ÓÓ - डॉ. नवनीत शर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, हनुमानगढ़।

Top News