taaja khabar..के. कविता ने केजरीवाल-सिसोदिया के साथ मिलकर शराब नीति में कराया बदलाव', ईडी का बड़ा दावा..फिर से मोदी' के नारों से गूंजा कोयंबटूर, फूलों की बारिश के बीच प्रधानमंत्री ने किया रोड शो..लोकसभा चुनाव में संतों को प्रतिनिधित्व की मांग

सीआरपीएफ के गश्ती दल पर आतंकियों ने किया घात लगाकर हमला, कोई नुकसान नहीं

श्रीनगर,बडगाम के करालपोरा इलाके में शुक्रवार को आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक गश्तीदल पर घात लगाकर हमला किया। इस हमले में किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है। वहीं जवानों की जवाबी कार्रवाई पर आतंकी वहां से भाग निकले। फिलहाल, जवानाें ने आतंकियाें की धरपकड़ के लिए एक तलाशी अभियान चलाया है। यहां मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह सीआरपीएफ की 29वीं वाहिनी की डेल्टा कंपनी का एक दल बिलालाबाद, करालपोरा में नियमित गश्त पर था। जवान जब गांव के बाहरी छोर पर खेतों के पास पहुंचे ताे वहां छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। जवानों ने खुद को बचाते हुए जवाबी फायर किया। इस पर आतंकी वहां से भाग निकले। जवानों ने पूरे इलाके को घेरते हुए तलाशी अभियान चलाया है। सीआरपीएफ के प्रवक्ता अभिराम ने बताया कि करालपोरा में खेतों में छिपे आतंकियों ने सीआरपीएफ के गश्तीदल पर हमला किया था। इस हमले में किसी प्रकार का नुक्सान नहीं हुआ है। आतंकियों की धरपकड़ के लिए घेराबंदी कर तलाशी ली जा रही है। अलबत्ता, सीआरपीएफ के प्रवक्ता ने इसी इलाके में दूनीवारी के पास सीआरपीएफ के शिविर पर सुबह तथाकथित तौर पर शरारती तत्वों के पथराव और उस पर काबू पाने के लिए सीआरीएफ के जवानाें द्वारा हवा में चलाई गई गाेली की घटना की पुष्टि नहीं की है।

Top News