taaja khabar..के. कविता ने केजरीवाल-सिसोदिया के साथ मिलकर शराब नीति में कराया बदलाव', ईडी का बड़ा दावा..फिर से मोदी' के नारों से गूंजा कोयंबटूर, फूलों की बारिश के बीच प्रधानमंत्री ने किया रोड शो..लोकसभा चुनाव में संतों को प्रतिनिधित्व की मांग

कोरोना वायरस की रफ्तार पड़ रही मंद, बीते 24 घंटों में 3 हजार से कम मौतें

नई दिल्‍ली,भारत में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर ढलान की ओर है। कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्‍या धीरे-धीरे कम हो रही है। वहीं, संक्रमण से मौत का आंकड़ा भी 3000 से नीचे आ गया है। देशभर में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,32,364 नए मामले सामने आए हैं और 2,713 लोगों की जान गई। देश में अब तक कुल 2,85,74,350 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और 3,40,702 लोगों की जान गई है। इस बीच देश में वैक्‍सीनेशन भी तेजी से कया जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 28,75,286 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 22,41,09,448 पहुंच गया है। देश में 2,07,071 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,65,97,655 हुई। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के मुताबिक, रिकवरी दर 93 फीसद के पार पहुंच गई है। हालांकि, देशभर में अब भी सक्रिय मामलों की कुल संख्या 16,35,993 है। देशभर में कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए जांच में भी तेजी लाई गई है। बीते 24 घंटों में 20,75,428 नमूनों की जांच गई है। अब तक कुल 35,74,33,846 नमूनों की जांच की जा चुकी है। देश में पॉजिटिविटी दर लगातार 11वें दिन 10 फीसद से नीचे दर्ज की जा रही है। गुरुवार को पॉजिटिविटी दर 6.38 फीसद रही। बता दें कि भारत में कोरोना वायरस से संक्रमितों का आंकड़ा बीते साल 19 दिसंबर को 1 करोड़ के पार पहुंच गया था। वहीं, 4 मई को ये आंकड़ा 2 करोड़ के पार पहुंच गया था।

Top News