taaja khabar..के. कविता ने केजरीवाल-सिसोदिया के साथ मिलकर शराब नीति में कराया बदलाव', ईडी का बड़ा दावा..फिर से मोदी' के नारों से गूंजा कोयंबटूर, फूलों की बारिश के बीच प्रधानमंत्री ने किया रोड शो..लोकसभा चुनाव में संतों को प्रतिनिधित्व की मांग

सीएचसी क्षेत्र में 45 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों के वैक्सीनेशन लगाना करें सुनिश्चित- जिला कलक्टर

हनुमानगढ़, 02 जून। जिला कलक्टर श्री नथमल डिडेल ने बुधवार को पक्का सहारणा सीएचसी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान जिला कलक्टर ने सीएचसी इंचार्ज को निर्देशित किया कि वे सीएचसी क्षेत्र में 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के सभी लोगों के कोरोना वैक्सीनेशन लगवाना सुनिश्चित करें। जिला कलक्टर ने सीएचसी निरीक्षण के दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों से बात भी की। उनकी देखरेख को लेकर फीडबैक भी लिया। साथ ही अस्पताल में उपलब्ध मेडिसिन की एक्सपायरी डेट का निरीक्षण किया। साथ ही आशा सॉफ्ट पर कार्य कर रही आशा सुपरवाइजर के कार्य को भी देखा। जिला कलक्टर ने वैक्सीनेशन को लेकर सीएचसी इंचार्ज को निर्देश दिया कि सीएचसी क्षेत्र में 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के कितने लोगों को वैक्सीनेशन लगनी थी। कितनों को लग गई। जिनके नहीं लगी उनके अगले शिविर में लगाना सुनिश्चित करें। अगर कोई वैक्सीनेशन नहीं करवाना चाहता है तो ऐसे लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें। जिला कलक्टर के निरीक्षण के दौरान सीएचसी इंचार्ज डॉ सुनील विद्यार्थी,डॉ शुचिता, डॉ अहिंसा, डॉ किरण समेत सीएचसी का समस्त स्टॉप उपस्थित था। जिला कलक्टर ने बनवाला में वैक्सीनेशन सेंटर का भी औचक निरीक्षण किया।

Top News