taaja khabar..के. कविता ने केजरीवाल-सिसोदिया के साथ मिलकर शराब नीति में कराया बदलाव', ईडी का बड़ा दावा..फिर से मोदी' के नारों से गूंजा कोयंबटूर, फूलों की बारिश के बीच प्रधानमंत्री ने किया रोड शो..लोकसभा चुनाव में संतों को प्रतिनिधित्व की मांग

असम में ड्रग तस्करों पर कार्रवाई, 450 से अधिक लोग गिरफ्तार

गुवाहाटी, प्रेट्र। असम में ड्रग तस्करी को लेकर पुलिस ने छापेमारी की। इसके तहत 450 से अधिक लोगों को पकड़ा गया है। असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिश्व शर्मा (Himanta Biswa Sarma) के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। उन्होंने 10 मई को मुख्यमंत्री का पद संभाला था। पुलिस ने 264 मामले दर्ज किए और 10 मई से 31 मई के बीच 441 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हाल में ही मुख्यमंत्री ने कहा था कि राज्य सरकार का मकसद ड्रग मुक्त समाज बनाना है और असम पुलिस ड्रग तस्करी के खिलाफ कड़ा एक्शन ले रही है। पिछले माह से राज्य की पुलिस व्यापक तौर पर अवैध ड्रग के व्यापार के खिलाफ अभियान च ला रही है। बता दें कि अब तक 6.57 kg हेरोइन, 5,785.85 kg गांजा, 92,366 Yaba व अन्य गोलियां (tablets) जब्त की गई हैं। इसके साथ पुलिस ने 17,11,130 रुपये भी बरामद किए।

Top News