taaja khabar..CJI को वकीलों का पत्र, मोदी बोले-धमकाना कांग्रेस की संस्कृति:600 वकीलों ने चीफ जस्टिस से कहा- न्यायपालिका खतरे में है, दबाव से बचाना होगा ..अरविंद केजरीवाल की बढ़ी ED रिमांड, कोर्ट में सीएम ने खुद दी दलीलें..लोकसभा चुनाव लड़ेंगे फिल्म स्टार गोविंदा? एकनाथ शिंदे की शिवसेना में हुए शामिल..केजरीवाल को CM पद से हटाने वाली याचिका खारिज, जानें दिल्ली HC ने क्या कहा..प्रकाश आंबेडकर ने संजय राउत पर बोला हमला, बोले- 'आपने पीठ में छुरा घोंपने का काम किया'..रक्षामंत्री बोले- सरकार अग्निवीर योजना में बदलाव को तैयार:सेना को युवाओं की जरूरत; कांग्रेस ने इसे चुनावी मुद्दा बनाया, कहा- ये यूथ से धोखा..

CM गहलोत ने की देशव्यापी लॉकडाउन की मांग, कहा- कोरोना को रोकने का अब यही एकमात्र विकल्प

जयपुर देशभर में जहां कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। वहीं इसी बीच देश के कई राज्यों में इसकी रोकथाम के लिए लगातार पाबंदियां बढ़ती जा रही है। राजस्थान में भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार को रोकने के लिए 'महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा लागू किया गया है। इसके तहत प्रदेश में जहां बेवजह घूमने वालों को संस्थागत क्वारंटीन करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं अन्य कई जरूरी पाबंदियां भी लगाई गई है। इसी क्रम में अब राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने संपूर्ण लॉकडाउन को लेकर अपना समर्थन जताते हुए देशव्यापी लॉकडाउन की मांग की है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के देशव्यापी लॉकडाउन का समर्थन करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा कि अगर सही तरीके से योजना बनाई जाए तो कोविड -19 के संक्रमण को फैलने से रोकने में मदद मिल सकती है। उन्होंने कहा कि पहले से ही देश में ऑक्सीजन, दवाओं और अन्य उपकरणों की कमी है और देश को जल्द ही डॉक्टर, चिकित्सा कर्मचारियों की कमी का सामना करना पड़ सकता है। गहलोत के बयान के बाद जानकारों का कहना है कि प्रदेश में आज कल में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा हो जाएगी। इधर सीएम ने ट्वीट करके भी यह साफ संकेत दे दिए हैं कि वो संपूर्ण लॉकडाउन लगाने की तैयारी में हैं। यह लिखा सीएम गहलोत ने ट्वीट में दरअसल सीएम गहलोत ने एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि "मैं राहुल गांधी के दिए नेशनल लॉकडाउन के मत का पूरी तरह से समर्थन करता हूं। गहलोत ने कहा कि अब राष्ट्रीय लॉकडाउन ही एकमात्र विकल्प बचा है। उन्होंने आगे लिखा है कि हमारे डॉक्टर, मेडिकल कर्मचारी राष्ट्र के लिए लगातार एक साल से अत्यधिक काम के बोझ में जी रहे है। हमने उनमें से कई को खो दिया है। विशेषज्ञों और डॉक्टरों का मानना है कि बढ़ती संख्या के बीच अब हमे ऑक्सीजन, दवाओं और अन्य उपकरणों की कमी का सामना करना पड़ रहा हैं। जल्द ही मेडिकल स्टाफ की कमी भी होगी। गहलोत ने कहा - होने लगी ऑक्सिजन- दवाईयों की शॉर्टेज कांग्रेस नेता राहुल गांधी के देशव्यापी बंद के आह्वान का समर्थन करते हुए, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को कहा कि अगर सही तरीके से योजना बनाई जाए तो यह कोविद -19 की श्रृंखला को तोड़ने में मदद कर सकता है। उन्होंने कहा कि पहले से ही ऑक्सिजन, दवाओं और अन्य उपकरणों की कमी है और देश को जल्द ही चिकित्सा कर्मचारियों की कमी का सामना करना पड़ सकता है। सीएम ने कहा, सुनियोजित किया गया लॉकडाउन सीएम गहलोत में जहां अपने ट्वीट में चिकित्सकों को लेकर बात की है। वहीं गरीब तपके और मजदूरों को लेकर भी बात रखी है। उन्होंने लिखा है कि प्रवासियों को कष्टों से बचने के लिए लॉकडाउन की योजना ठीक से बनाई जा रही है। यह योजना प्रवासी कामगार मददगार हो सकते हैं। बता दें कि बुधवार को हुई कैबिनेट की मीटिंग के दौरान सीएम गहलोत ने लॉकडाउन के फैसले को लेकर 5 सदस्यीय मंत्रियों के कमेटी का गठन किया है। बताया जा रहा है कि मंत्रियों की अधिकारियों से बातचीत के बाद आने वाले सुझावों के बाद अब प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन लगना तय है।

Top News