taaja khabar..के. कविता ने केजरीवाल-सिसोदिया के साथ मिलकर शराब नीति में कराया बदलाव', ईडी का बड़ा दावा..फिर से मोदी' के नारों से गूंजा कोयंबटूर, फूलों की बारिश के बीच प्रधानमंत्री ने किया रोड शो..लोकसभा चुनाव में संतों को प्रतिनिधित्व की मांग

खुशी इस बात की है कि तीसरे चरण में 85 मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान सभी मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद नजर आईं- पर्यवेक्षक

हनुमानगढ़,30 नवंबर। जिले में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में मतदान के दौरान संगरिया और टिब्बी के 85 मतदान केन्द्रों का मैने निरीक्षण किया था। मुझे बहुत खुशी हुई कि सभी मतदान केन्द्रों पर सारी व्यवस्थाएं चुस्त दुरूस्त थी। कहीं पर भी कोई अप्रिय घटना सामने नहीं आई।जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जाकिर हुसैन और एसपी श्रीमती राशि डोगरा की पूरी टीम को इसके लिए मैं बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि चौथे चरण में भी जिले भर में पंचायत चुनाव के दौरान सारी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहेंगी और कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाते हुए स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे। ये कहना है पंचायत चुनाव को लेकर तीसरे और चौथे चरण को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के द्वारा जिले में लगाए गए चुनाव पर्यवेक्षक आईएफएस अधिकारी श्री आशुतोष ओझा का। जो सोमवार को डीएवी कॉन्वेंट स्कूल परिसर में चौथे चरण के अंतर्गत हनुमानगढ़ तहसील में होने वाले चुनाव को लेकर मतदान दलों की रवानगी से पूर्व आयोजित द्वितीय प्रशिक्षण शिविर को संबोधित कर रहे थे। उन्होने कहा कि मतदान बूथ के बाहर अनावश्यक भीड़ जमा ना हो। इसको लेकर पुलिस और प्रशासन टीम विशेष ध्यान रखे ताकि किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित होने की संभावना ही ना रहे। प्रशिक्षण शिविर का संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जाकिर हुसैन ने कहा कि मतदान दलों के द्वारा जिले में पंचायत चुनाव के तीनों चरणों में शांतिपूर्वक, स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान करवाया गया है। चौथा चरण भी इसी तरह शांतिपूर्वक संपन्न करवाया जाएगा। उन्होने मतदान दल कार्मिकों से कहा कि आप सब अनुभवी हैं। पहले भी कई चुनाव करवा चुके हैं और मास्टर ट्रेनर्स ने ईवीएम की ट्रेनिंग, क्या करना है, क्या नहीं करना है। इन सब की ट्रेनिंग दे दी है। लिहाजा किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ भी जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है। ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों से संपर्क कर उसका समाधान करें। कोरोना गाइडलाइन की सख्ती से पालना सुनिश्चित करते हुए मतदान बूथ के बाहर अनावश्यक भीड़ इकट्ठा ना होने दें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कुल 09 अति संवेदनशील और 15 संवेदनशील बूथ चयनित किए गए हैं। जिन पर अतिरिक्त पुलिस बल की व्यवस्था रहेगी। अतिसंवेदनशील बूथ पर 1 हैड कांस्टेबल के साथ तीन कांस्टेबल रहेंगे। वहीं संवेदनशील बूथ पर 3 कांस्टेबल तैनात रहेंगे। एसपी श्रीमती राशि डोगरा ने कहा कि जिले में चौथे चरण के मतदान को लेकर पुलिस का पर्याप्त जाप्ता लगाया गया है। कुल 14 पुलिस मोबाइल पार्टी भी लगाई गई है। प्रत्येक पुलिस मोबाइल पार्टी में एक उप निरीक्षक या सहायक उपनिरीक्षक के साथ 3 हैडकांस्टेबल या कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार पुलिस उपाधीक्षक और पुलिस निरीक्षक श्रेणी के 6 पुलिस सुपरवाइजरी अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है। जिनके साथ 04 हैडकांस्टेबल या कांस्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है। जिला रिजर्व में 95 पुलिस बल का जाप्ता और पंचायत समिति मुख्यालय थाना हनुमानगढ़ में 50 का पुलिस जाप्ता रहेगा। 48 ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 3-3 होमगार्ड की ड्यूटी लगाई गई है जो मतदाताओं में कोरोना गाइड लाइन की पालना सोशल डिस्टेंसिंग, सैनेटाइजर, मास्क इत्यादि लगा होना सुनिश्चित करेंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जाकिर हुसैन ने बताया कि चौथे चरण के मतदान हेतु हनुमानगढ के लिए कुल 230 एक्टिव मतदान दल और 46 रिजर्व मतदान दलों की रवानगी दी गई। कुल 1380 कार्मिकों को शुक्रवार सुबह प्रशिक्षण दिया गया। हनुमानगढ़ पंचायत समिति के कुल 230 मतदान केन्द्रों के लिए रिजर्व समेत कुल 253 ईवीएम मतदान दलों के साथ रवाना की गई। जिला परिषद सदस्यों के लिए भी इतनी ही ईवीएम रवाना की गई। हनुमानगढ़ पंचायत समिति के अंतर्गत कुल 230 मतदान केन्द्रों पर 87 हजार 126 पुरूष और 80 हजार 288 महिला समेत 2 थर्ड जेंडर आज ( शनिवार ) को मतदान कर सकेंगे। इस प्रकार कुल 1 लाख 67 हजार 416 मतदाता मतदान कर सकेंगे। सभी 230 मतदान केन्द्रों को 14 जोन में बांटकर 14 ही जोनल मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। मतदान दलोें के प्रशिक्षण के समय चुनाव पर्यवेक्षक आईएफएस अधिकारी श्री आशुतोष ओझा, जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जाकिर हुसैन,पुलिस अधीक्षक श्रीमती राशि डोगरा, उपजिला निर्वाचन अधिकारी श्री अशोक असीजा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री जस्साराम बोस, डीआईजी स्टांप श्री कैलाश चंद्र शर्मा, एसीईओ श्री अवि गर्ग, एसडीएम हनुमानगढ़ श्री कपिल यादव, राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स श्री एमपी सिंह, श्री रमेश धानक,श्री नितिन जांगिड सहित जिला निर्वाचन शाखा प्रभारी श्री हंसराज समेत अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

Top News